उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

इंदिरा हृदयेश ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं, त्रिवेंद्र सरकार को दी नसीहत - indira hridayesh wishes new year 2020

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने नव वर्ष 2020 के आगाज पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए तीन सालों में जनता की उम्मीदों पर खरा न उतरने की बात कही.

indira hridayesh wishes native
इंदिरा हृदयेश ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं

By

Published : Jan 1, 2020, 12:45 PM IST

हल्द्वानी:नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश ने नव वर्ष पर प्रदेश और देशवासियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही प्रदेश सरकार को भी नए साल में नसीहत देते हुए कहा है कि नव वर्ष में प्रदेश सरकार प्रदेश के लिए कुछ विकास के काम करें जिससे उत्तराखंड प्रगति की ओर बढ़ सके.

इंदिरा हृदयेश ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें:नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : हिमाचल की 'कल्पना' देशवासियों के लिए बनी मिसाल

इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश सरकार को नसीहत दी है कि सरकार के 2 साल बचे हैं, ऐसे में उम्मीद है कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य और सड़क व्यवस्था पर ध्यान देगी. जिससे शहरों की सड़कें गड्ढा मुक्त और हॉस्पिटल में सुव्यवस्थित सुविधा का लोगों को लाभ मिल सके. उन्होंने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि डबल इंजन की सरकार में पिछले 3 सालों से कोई कार्य नहीं हो पाया है. साथ ही लोगों को जो सरकार से उम्मीदें थी उसमें वे खरी नहीं उतर पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details