उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हल्द्वानी से हरिद्वार के लिए नहीं शुरू हो पाई हेलीकॉप्टर सेवा, यात्री हुए निराश - भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण

हल्द्वानी से हरिद्वार के लिए आज से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होनी थी, लेकिन कुछ खामियों के चलते सेवा शुरू नहीं हो पाई.

etv bharat
तकनीकी दिक्कतों से टली हेली सेवा

By

Published : Feb 8, 2020, 3:53 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी से हरिद्वार तक 8 फरवरी यानि आज से प्रस्तावित हेली सेवा तकनीकी दिक्कतों के चलते शुरू नहीं हो पाई है. ऐसे में अब हेली सेवा के द्वारा कुमाऊं मंडल से हरिद्वार के लिए जाने वाले लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. वहीं सरकार और जिलाधिकारी रविवार तक हल्द्वानी-हरिद्वार हेली सेवा की संचालन की बात कर रहे थे, लेकिन दावे फेल साबित होते हुए दिख रहे हैं.

नहीं शुरू हो पाई हेलीकॉप्टर सेवा.

बता दें कि एयर हेरिटेज कंपनी द्वारा हल्द्वानी से हरिद्वार के लिए हेली सेवा शुरू की जानी थी, लेकिन शासन से इसका कोई शेड्यूल फाइनल नहीं होने के चलते हेलीकॉप्टर सेवा टालनी पड़ी है.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार: महिला पर सुअर ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल

वहीं फिलहाल शनिवार से देहरादून से चमोली गढ़वाल के गोचर और उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ के लिए हेली सेवा शुरू हो गई है. विमानपत्तन प्राधिकरण पंतनगर के अनुसार सेवा दाता कंपनी से फाइनल शेड्यूल भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को प्राप्त हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details