हल्द्वानी: खाद्य सुरक्षा विभाग नैनीताल ने हल्द्वानी के कई ब्रांडेड दूध और उसके उत्पादनों में मिल रही शिकायत के बाद छापेमारी की. कई कंपनियों के आउटलेट पर छापेमारी की गई. आनन्दा ब्राण्ड के दूध एवं दुग्ध पदार्थों की गुणवत्ता में शिकायतें प्राप्त हुईं. दूध, दही व पनीर सहित कुल तीन नमूने जांच के लिए इकट्ठा किए गए.
हल्द्वानी में ग्राहकों को बेचा जा रहा था घटिया दूध दही और पनीर, खाद्य विभाग ने मारा छापा - मदर डेयरी कम्पनी के स्टोर
हल्द्वानी में खाद्य विभाग की छापेमारी हुई है. दुग्ध और खाद्य पदार्थों की लगातार मिल रही शिकायत पर ये छापेमारी हुई. इस दौरान टीम को कई अनियमितताएं मिलीं. आनन्दा ब्राण्ड के दुग्ध उत्पादों के तीन नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.
इसके अतिरिक्त कुसुमखेड़ा स्थित मदर डेयरी कम्पनी के स्टोर से भी दूध व पनीर के नमूने लिए गये हैं. निरीक्षण में पाया गया कि वितरक थोक विक्रेता व फुटकर विक्रेता द्वारा दुग्ध व दुग्ध पदार्थों को उचित तापमान पर सही रख-रखाव में नहीं रखा गया था. इस कारण उक्त खाद्य पदार्थ में फंगल ग्रोथ, खटास व दुर्गन्ध की शिकायतें प्राप्त हुईं. खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने बताया कि मानक के अनुसार दूध और उससे बने उत्पादों को कम से कम 5 डिग्री सेल्सियस पर फ्रिज में सुरक्षित रखने का प्रावधान है. लेकिन इनके द्वारा खुले में या फ्रिज में अधिक तापमान पर खाद्य पदार्थ रखे गए. इस कारण ये खाद्य पदार्थ खराब होने की स्थिति में थे.
ये भी पढ़ें: कर्ज के बोझ में दबता उत्तराखंड, खाली तिजोरी पर देनदारी भारी, वित्तीय हालात चिंताजनक
उन्होंने बताया कि एकत्र किए गए नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला रुद्रपुर को भेजे गये हैं. सैंपल फेल होने की स्थिति में कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.