उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हल्द्वानी में आग का तांडव, 5 सब्जी की दुकानें जलकर खाक - haldwani

मंगलपडाव चौकी अंतर्गत सब्जी मंडी में शनिवार सुबह करीब 2 बजे भीषण आग लग गई. घटना में सब्जी व्यापारियों के करीब पांच कच्ची दुकाने जलकर खाक हो गई.

सब्जी मंडी में लगी आग.

By

Published : May 18, 2019, 12:25 PM IST

हल्द्वानी: मंगलपड़ाव चौकी अंतर्गत सब्जी मंडी में बीती रात करीब 2 बजे भीषण आग लग गई. घटना में सब्जी व्यापारियों की करीब पांच कच्ची दुकानें जलकर खाक हो गईं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक सभी दुकानें जलकर खाक हो चुकी थीं. वहीं, पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.

बता दें कि हल्द्वानी स्थित मंगलपड़ाव पुलिस चौकी अंतर्गत सब्जी मंडी में बीती रात 2 बजे सब्जी की एक दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आगजनि की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

सब्जी मंडी में लगी आग.

पढ़ें:PM मोदी के बदरी-केदार धाम दौरे पर मौसम नहीं डालेगा खलल, ऐसा रहेगा मौसम

वहीं, पुलिस का कहना है कि सब्जी की सभी दुकान लकड़ी की बनी हुई थी. आग से हुए नुकसान का आंकलन अभी नहीं हो पाया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details