हल्द्वानी: क्लीनिकल इस्टेबलिशमेंट एक्ट के विरोध में निजी अस्पताल के डॉक्टर आज पांचवें दिन भी हड़ताल पर हैं. डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीजों की मुसीबत लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं सरकारी अस्पताल में भीड़ बढ़ती जा रही है, जिससे मरीजों को सही से इलाज नहीं मिल पा रहा है.
क्लीनिकल इस्टेबलिशमेंट एक्ट के विरोध में शहर के सभी निजी अस्पताल 15 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल की वजह से शहर के प्राइवेट अस्पतालों ने अपनी ओपीडी बंद कर दी है, जबकि इमरजेंसी में मरीजों को भर्ती करना भी बन्द कर दिया है. हड़ताल के चलते सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीजों की भीड़ लग गई है. ऐसे में मरीज और अस्पताल प्रशासन दोनों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.