उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

लोकसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन आयोग ने पूरी की तैयारी, नैनीताल में बनाये 394 मतदान केंद्र, तैनात किये कई दस्ते

नैनीताल जिले में 7 लाख से अधिक मतदाता हैं.लोकसभा चुनाव के लिए के 30 नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है. साथ ही जिला निर्वाचन आयोजन ने कई दस्तों की तैनाती भी की है.

By

Published : Feb 26, 2019, 11:28 AM IST

Updated : Feb 26, 2019, 11:40 AM IST

चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी देते अधिकारी.

हल्द्वानी:लोकसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में निष्पक्ष पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन पूरी तैयारियों में जुटा है. मतदान को लेकर जिला निर्वाचन विभाग लगातार चुनाव से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा है. साथ ही जिला निर्वाचन विभाग वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य निर्वाचन विभाग के साथ लगातार चर्चायें भी कर रहा है.


उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने लोकसभा चुनाव से संबंधित तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मतदान कैसे संपन्न किया जाए इसे लेकर प्रथम चरण की ट्रेनिंग की जा चुकी है. इसके लिए 30 नोडल अधिकारियों को तैनात किया गया है. चुनाव संबंधी कंट्रोल रूम भी बना दिए गए हैं.विनीत कुमार ने बताया कि चुनाव संबंधी जानकारी के लिए हेल्पलाइन भी जारी किए गए हैं.

चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी देते अधिकारी.


उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नैनीताल जिले में 7 लाख से अधिक मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि अभी भी मतदाता बनाने की प्रक्रिया चल रही है.लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में 394 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो इसके लिए नैनीताल जनपद को 31 जोन और 83 सेक्टर में बांटा गया है.


उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में एक सहायक ऑब्जर्वर, एक शिकायत निवारण एवं अनुश्रवण कॉल सेंटर की स्थापना भी की गई है. चुनावों के लिए 6 वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो ब्यूनग टीम, 6 लेखा टीम ,18 फ्लाइंग स्क्वायड टीमऔर 18 स्टेटिक सर्विलांस टीमों का गठन किया गया है.


उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव नजदीक हैं ऐसे में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चुनाव संबंधी काम में किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही न बरती जाए. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में जहां भी डबल मतदाताओं का नाम हैं उनको नोटिस देकर 7 दिन के अंदर जवाब मांगा जा रहा है. जवाब उपलब्ध नहीं होने की दशा में मतदाता का नाम काट दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 26, 2019, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details