हल्द्वानी:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में अब बीजेपी को सत्ता से उखाड़ने के लिए कांग्रेस पुरजोर विरोध के साथ बीजेपी के खिलाफ धरने प्रदर्शन के माध्यम से मोर्चा खोल रही है. शनिवार को यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने हल्द्वानी की सड़कों पर घोड़ा बुग्गी के साथ केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क से शहर की सड़कों पर घोड़ा बुग्गी के साथ झंडा लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है, पेट्रोल, डीजल की कीमत ₹100 से ऊपर पहुंच चुकी हैं आम आदमी का जीना मुहाल हो चुका है.
महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का घोड़ा बुग्गी पर प्रदर्शन, सरकार को घेरा
यूथ कांग्रेस ने आज हल्द्वानी में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घोड़ा बुग्गी पर प्रदर्शन किया.
केंद्र की सरकार कांग्रेस सहित बड़े लोगों के फोन टैप कर रही है. ऐसे में लगता है कि बीजेपी सरकार अब पूरी तरह से डरी हुई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि अब केंद्र सरकार और राज्य सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने हल्द्वानी में बांटा 'चुनावी चूरन', चार साल में तीन CM पर BJP का उड़ाया मजाक
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से डीजल, पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, ऐसे में लगता है कि ये अब आम आदमी की पहुंच से बाहर हो जाएंगे. ऐसे में लोगों को अब पुराने जमाने की तरह घोड़ा बुग्गी और घोड़ों की सवारी करनी पड़ेगी.