उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सर्किल रेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललित जोशी

राज्य सरकार की ओर से जमीन के सर्किल रेट बढ़ा देने पर आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है.

increased prices of circle rates of land.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध.

By

Published : Jan 22, 2020, 8:36 PM IST

हल्द्वानी:राज्य सरकार की ओर से जमीन के सर्किल रेट बढ़ा बढ़ाए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस महंगाई में लोग एक घर नहीं बना पा रहे हैं. ऐसे में अब जमीन का सर्किट रेट बढ़ाकर सरकार ने लोगों के साथ नाइंसाफी की है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध.

यह भी पढ़ें:22 जनवरी का इतिहास : उन्मादियों की भीड़ ने ग्राहम स्टेन्स और उनके दो बेटों को जिंदा जलाया

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललित जोशी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि महंगाई से जनता त्रस्त है. ऐसे में सरकार द्वारा सर्किल रेट बढ़ाकर गरीबों के घर बनने का सपना भी सरकार चूर-चूर करने में लगी है. उन्होंने कहा कि लोगों को घर देने का वादा करने वाली सरकार जमीनों की सर्किल रेट बढ़ाकर जनता पर एक और महंगाई की मार दी है. उन्होंने कहा कि सरकार को बढ़े हुए सर्किल रेट को वापस लेना चाहिए.

कांग्रेसियों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हो रही है. कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार अगर जल्द बढ़े हुए सर्किल रेट को वापस नहीं लेती है, तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details