उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हल्द्वानी में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत, पति गंभीर घायल - हल्द्वानी रोड एक्सीडेंट न्यूज

हल्द्वानी में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा तब हुआ जब एक ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है.

haldwani road accident news
हल्द्वानी हादसा समाचार

By

Published : Jan 26, 2022, 12:59 PM IST

हल्द्वानी:शहर में सड़क हादसा हुआ है.टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र रामपुर रोड गोरापड़ाव बाईपास के पास बाइक सवार दंपति को ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद ट्रक के नीचे आने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. ट्रक का चालक अभी फरार चल रहा है. वहीं सड़क हादसे के बाद महिला के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


बताया जा रहा है कि गोरापड़ाव के पास जीतपुर नेगी बाईपास के पास बाइक पर सवार दंपति को पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. बाइक सवार जीतपुर नेगी निवासी पूरन राम अपनी पत्नी पद्मा देवी को बाजार छोड़ने जा रहा था. इस दौरान ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगते ही पद्मा देवी ट्रक के पहिए के नीचे आ गई. पहिए के नीचे कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: SC और सेबी के फर्जी दस्तावेज बनाकर 100 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला, पूजा मलिक भेजी गई जेल

पद्मा देवी का पति पूरन हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. गंभीर रूप से घायल पूरन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरन का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. चौकी प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि चालक की तलाश की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details