हल्द्वानी:शहर में सड़क हादसा हुआ है.टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र रामपुर रोड गोरापड़ाव बाईपास के पास बाइक सवार दंपति को ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद ट्रक के नीचे आने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. ट्रक का चालक अभी फरार चल रहा है. वहीं सड़क हादसे के बाद महिला के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि गोरापड़ाव के पास जीतपुर नेगी बाईपास के पास बाइक पर सवार दंपति को पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. बाइक सवार जीतपुर नेगी निवासी पूरन राम अपनी पत्नी पद्मा देवी को बाजार छोड़ने जा रहा था. इस दौरान ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगते ही पद्मा देवी ट्रक के पहिए के नीचे आ गई. पहिए के नीचे कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.