उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

राज्य के सरकारी अस्पतालों में आईपीएचएस मानक पर काम शुरू, होगा ये फायदा - उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड के मानक

उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों को तय मानकों पर सुविधा संपन्न करने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड के मानकों के आधार पर अस्पतालों में डॉक्टर्स की संख्या समेत दवाइयों और उपकरणों की जरूरतों को पूरा किया जाएगा.

सरकारी अस्पतालों में आईपीएचएस मानक पर काम शुरू.

By

Published : Oct 15, 2019, 4:03 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड के मानकों पर काम शुरू हो गया है. अस्पतालों के अपग्रेडेशन को पूरा किए जाने के फौरन बाद अब मानकों को भी फुलफिल किए जाने की तैयारी चल रही है. वहीं, स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उपरेती ने कहा कि व्यवस्थाएं पूरी होने के बाद अस्पतालों में होने वाली दिक्कतें दूर हो जाएंगी.

सरकारी अस्पतालों में आईपीएचएस मानक पर काम शुरू.

बता दें कि आईपीएचएस के तहत अस्पतालों के लिहाज से तय मानक तैयार हैं, जिनके आधार पर डॉक्टर्स, फार्मेसिस्ट और नर्सेस समेत दूसरी नियुक्तियां की जाती हैं. साथ ही दवाइयों और उपकरणों की सुविधाओं को भी तय मानक के अनुसार ही मरीजों को दिया जाता है.

पढ़ें:भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को सपत्नीक 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल

वहीं, स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उपरेती ने कहा कि महानिदेशालय स्तर पर आईपीएचएस के तय मानकों के लिहाज से अस्पतालों में व्यवस्था को लेकर कोशिशें शुरू कर दी गई है. इसके तहत अस्पताओं में मानकों के अनुसार सभी सुविधाओं को पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं. व्यवस्थाएं पूरी होने के बाद डॉक्टर की नियुक्ति और तमाम व्यवस्थाओं को लेकर सारी दिक्कतें दूर हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details