देहरादून: उत्तराखंड कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड के मानकों पर काम शुरू हो गया है. अस्पतालों के अपग्रेडेशन को पूरा किए जाने के फौरन बाद अब मानकों को भी फुलफिल किए जाने की तैयारी चल रही है. वहीं, स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उपरेती ने कहा कि व्यवस्थाएं पूरी होने के बाद अस्पतालों में होने वाली दिक्कतें दूर हो जाएंगी.
बता दें कि आईपीएचएस के तहत अस्पतालों के लिहाज से तय मानक तैयार हैं, जिनके आधार पर डॉक्टर्स, फार्मेसिस्ट और नर्सेस समेत दूसरी नियुक्तियां की जाती हैं. साथ ही दवाइयों और उपकरणों की सुविधाओं को भी तय मानक के अनुसार ही मरीजों को दिया जाता है.