उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ट्रैफिक पुलिस के सामने उड़ी नियमों की धज्जियां, बाइक रैली के चलते राहगीर रहे हलकान - नियम उल्लंघन

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कल परेड ग्राउंड में जनसभा करेंगे.जनसभा के प्रचार-प्रसार के लिए आज युवा कांग्रेस ने नगर में बाइक रैली निकाली , रैली में ट्रैफिक नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ती दिखी.जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

बाइक रैली

By

Published : Mar 15, 2019, 10:58 PM IST

Updated : Mar 15, 2019, 11:10 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सभी राजनैतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस क्रम में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्षराहुल गांधी कल परेड ग्राउंड में जनसभा करेंगे. इसी जनसभा के प्रचार-प्रसार के लिए आज युवा कांग्रेस ने नगर में बाइक रैली निकाली गई. इस रैली में ट्रैफिक नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ती दिखी, युवा कांग्रेसी बिना हेलमेट के ही बाइक चला रहे थे. जबकि, कई बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे.

युवा कांग्रेस ने नगर में बाइक रैली निकाली

बता दें कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव सरगर्मियां तेज है. आगामी 11 अप्रैल को उत्तराखंड की पांचों लोकसभासीटों को लिए मतदान होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल वोटर्स को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते. वहीं, शनिवार को कांग्रेस राष्ट्रीय राहुल गांधी परेड ग्राउंड में प्रस्तावित जनसभा को लेकर युवा कांग्रेसियों द्वारा एक बाइक रैली निकाली गई. जिसमें युवा कांग्रेसियों द्वारा ट्रैफिक नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई गयी. जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बहरहाल, युवा कांग्रेसियों की इस परिवर्तन रैली को देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रैफिक नियम केवल आम जनता के लिए हैं. किसी पार्टी या उसके कार्यकर्ताओं के लिए नहीं. जबकि, इस रैली में यातायात नियमों के उल्लंघन के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी चुपचाप खड़े नजर आए. वहीं, इस मामले में एसपी ट्रैफिक प्रकाश चन्द्र आर्य का कहना है कि अगर इस बाइक रैली के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन हुआ है तो कार्रवाई अवश्य की जायेगी. चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाएंगे और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पार्टी कार्यकर्ताओं तो नोटिस भेजा जाएगा.
Last Updated : Mar 15, 2019, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details