उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

24 सितम्बर से होगा विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज, तैयारी में जुटी क्रिकेट एसोसिएशन - Uttarakhand News

बीसीसीआई ने उत्तराखंड की मेजबानी और सुविधाओं से संतुष्ट होकर इस साल विजय हजारे ट्रॉफी के आयोजन को आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी है. विजय हजारे ट्रॉफी के प्ले ग्रुप और नॉकऑउट के मैच उत्तराखंड में खेले जाएंगे. प्रतियोगिता का आयोजन 24 सितंबर को होगा जो कि 25 अक्टूबर तक चलेगा.

24 सितम्बर से शुरू होगी विजय हजारे ट्रॉफी.

By

Published : Sep 8, 2019, 5:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड टीम के चयन में जुटी है. वहीं, प्रदेश में 24 सितम्बर से होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी की तैयारियां भी जोरशोर से चल रही हैं. इस ट्रॉफी की प्रतियोगिताओं के लिए तीन मैदान फाइनल किये गये हैं. इसके साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले टीमों के लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

24 सितम्बर से शुरू होगी विजय हजारे ट्रॉफी.
बीसीसीआई ने उत्तराखंड की मेजबानी और सुविधाओं से संतुष्ट होकर इस साल विजय हजारे ट्रॉफी के आयोजन को आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी है. विजय हजारे ट्रॉफी के प्ले ग्रुप और नॉकऑउट के मैच उत्तराखंड में खेले जाएंगे. प्रतियोगिता का आयोजन 24 सितंबर को होगा जो कि 25 अक्टूबर तक चलेगा. इसके लिए राजधानी देहरादून के तीन मैदानों का चयन किया गया है.

पढ़ें-महिला ने वीडियो जारी कर IAS अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, न्याय की लगाई गुहार

गौरतलब है कि पिछले साल उत्तराखंड को अंडर-19 बालिका टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला था. इसके साथ ही प्रदेश में रणजी समेत कई अन्य प्रतियोग्यताओं के मुकाबले भी खेले गए थे. जिनके सफल संचालन के बाद इस बार विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकऑउट चरण के क्वाटर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबला देहरादून में खेले जाएंगे.

पढ़ें-गोविंदघाट में बादल फटने से कई दुकानें क्षतिग्रस्त, बंद की गई बदरीनाथ यात्रा

जानकारी देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम और कसिगा स्टेडियम शामिल है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर अन्य स्टेडियमों की भी व्यवस्था जाएगी. हालांकि, अभी होटल, ट्रांसपोर्टेशन आदि की भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जा रहा है जिसे जिम्मेदारियां सौंपा जाएंगी. उन्होंने बताया कि विजय हजारे ट्रॉफी के बाद प्रदेश में अंडर-19, सीनियर ग्रुप के भी मैच होने हैं. जिससे प्रदेश के बेरोजगारों, ट्रांसपोर्टरों, होटल संचालकों को भी लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details