उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

धू-धू कर जली परिवहन निगम की बस, यात्रियों में हड़कंप - Uttarakhand News

उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में अचानक आग लग गई. जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया

uttarakhand-transport-corporation-bus-caught-fire-in-bhagwanpur
धूं-धूं कर जली परिवहन निगम की बस

By

Published : Mar 6, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 9:53 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में आग लगने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला भगवानपुर से सामने आया है. जहां देहरादून से रुड़की जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में अचानक आग लग गई. बस में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. गनीमत ये रही कि बस में आग लगने के बाद भी सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.

धूं-धूं कर जली परिवहन निगम की बस

इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत ने उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक रणवीर सिंह से फोन पर बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया अचानक हुए इस हादसे का संज्ञान लेते हुए निगम की टेक्निकल टीम को तुरंत मौके के लिए रवाना कर दिया गया है. ये टीम आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाएगी.

पढ़ें-मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को फोन से दिया संदेश, ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने पर जताई खुशी

निगम के महाप्रबंधक खुद इस बात को स्वीकारते नजर आए कि आजकल उत्तराखंड परिवहन निगम की जो बसें विभिन्न रूटों पर दौड़ रही हैं वह 8 से 10 साल पुरानी हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही टाटा और अशोक लेलैंड कंपनी से 300 बसें परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हो जाएंगी, वैसे ही पुरानी बसों को बेड़े से बाहर कर दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 6, 2020, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details