उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - कोरोना वायरस बेकाबू

उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 1200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी हुए संक्रमित. शिक्षा विभाग का तबादलों पर नया आदेश बना मुद्दा. कर्णप्रयाग से भाकपा माले के प्रत्याशी बने इंद्रेश मैखुरी. डिजिटल वॉर के लिए बीजेपी हर विधानसभा सीट पर तैनात करेगी IT एक्सपर्ट. आगे पढ़िए उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

TOP TEN NEWS AT 9AM
10 बड़ी खबरें @9AM

By

Published : Jan 11, 2022, 8:59 AM IST

1. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की

उत्तराखंड की नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt test Covid positive) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.

2. उत्तराखंड में मिले 1292 नए कोरोना पॉजिटिव, 5 मरीजों की मौत

उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस बेकाबू होने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 1292 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. चिंता की बात ये है कि 5 मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं, एक्टिव केस 5 हजार के पार हो गए हैं.

3. शिक्षा विभाग में तबादले को लेकर आया यह नया आदेश, विपक्ष ने बनाया चुनावी मुद्दा

उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) में धारा 27 के तहत हो रहे तबादलों को लेकर सरकार बैकफुट पर है. विपक्ष ने वोटिंग से पहले इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. उधर कमाल की बात यह है कि इस मामले पर विपक्ष के गंभीर आरोपों के बीच शिक्षा सचिव में एक नया निर्देश जारी कर अधिकारियों को स्थानांतरण पर आदेश जारी किए हैं.

4. कर्णप्रयाग से इंद्रेश मैखुरी भाकपा माले के प्रत्याशी घोषित, अनेक जन आंदोलनों के हैं अगुवा

कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर चुनाव दिलचस्प होने वाला है. यहां सबसे पहले भाकपा (माले) ने अपना प्रत्याशी उतारा है. भाकपा माले से इंद्रेश मैखुरी ने ताल ठोकी है. इंद्रेश मैखुरी उत्तराखंड में जन आंदोलनों का एक जाना माना चेहरा हैं.

5. मिशन उत्तराखंड: 'डिजिटल वॉर' के लिए तैयार बीजेपी, हर विधानसभा में तैनात करेगी IT एक्सपर्ट

बीजेपी हर विधानसभा में एक IT एक्सपर्ट नियुक्त करने के साथ ही राजधानी देहरादून में एक वॉर रूम आईटी सेल बनाने की भी तैयारी कर रही है. वहीं देहरादून में बीजेपी एक स्टूडिया भी तैयार कर रही है, जहां से बैठकर नेता अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

6. तैयारियों को लेकर उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ली समीक्षा बैठक, कोरोना ने बढ़ाई चुनौतियां

कोरोना ने इस बार निर्वाचन आयोग के लिए चुनौतियां बढ़ा दी है. कोरोना की वजह से निर्वाचन आयोग को पहले से ज्यादा सर्तकर्ता बरतनी पड़ रही है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर सोमवार को उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

7. मसूरी में बिजली चोरी करने वाले तीन लोगों को विजिलेंस टीम ने पकड़ा, मुकदमा दर्ज

पहाड़ों की रानी मसूरी में अवैध रूप से बिजली चोरी करने पर मसूरी विधुत विभाग और विजिलेंस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. जिसमें कई लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है. मामले में 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उनके कनेक्शन भी काट दिये गये हैं.

8. महिला एवं बाल कल्याण विभाग की पहल, पारंपरिक व्यंजनों को मिल रही नई पहचान

उत्तराखंड में महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा पहाड़ के पारम्परिक भोजन को खाद्य श्रंखला में शामिल करने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव-गांव में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को पारम्परिक व्यंजनों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

9. Uttarakhand Fuel Price: इन शहरों में जानें क्या हैं आज डीजल-पेट्रोल के दाम

आज देहरादून में पेट्रोल-डीजल के दामों में मामलू गिरावट देखी गई है. देहरादून में आज पेट्रोल (Uttarakhand Petrol Diesel) 94.00 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

10. Uttarakhand Weather: पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall in uttarakhand) के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में अलाव जलाकर लोग ठंड से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details