उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड की तीन बजे की दस बड़ी खबरें

रेस्क्यू टीम हेलीकॉप्टर से चार पर्वतारोहियों के शव लेकर पहुंची जोशीमठ. ऑलवेदर रोड पर जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर चारधाम यात्री. ग्रेड पे की मांग लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों का CM आवास कूच. मंत्री हरक सिंह का हरीश रावत पर निशाना. पढ़ें दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें...

TOP NEW
टॉप टेन

By

Published : Oct 3, 2021, 3:00 PM IST

1- माउंट त्रिशूल एवलॉन्च: रेस्क्यू टीम हेलीकॉप्टर से चार पर्वतारोहियों के शव लेकर पहुंची जोशीमठ

माउंट त्रिशूल पर्वत को फतह करने के लिए गया 10 सदस्यीय दल एवलॉन्च की चपेट में आ गया था. रेस्क्यू टीम आज चार पर्वतारोहियों के शवों को हेलीकॉप्टर से लेकर जोशीमठ पहुंची है.

2- पड़ताल: ऑलवेदर रोड पर जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर चारधाम यात्री

अधूरी तैयारियों के साथ शुरू की गई चारधाम यात्रा का खामियाजा यात्रा पर आ रहे चारधाम यात्रियों को उठाना कर रहा है. ऋषिकेश-गंगोत्री और ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह डेंजर जोन बन गए हैं और यहां से चारधाम यात्रियों को जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है.

3-ग्रेड पे की मांग लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों का CM आवास कूच, जमकर हुई धक्का-मुक्की

पुलिस कर्मचारियों को 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर परिजनों ने उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ के आह्वान पर आज मुख्यमंत्री आवास कूच किया लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला में बैरकेडिंग लगाकर रोक दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई.

4- मंत्री हरक सिंह का हरीश रावत पर निशाना, शमशेर सिंह सत्याल पर भी छोड़े तीर

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से शमशेर सिंह सत्याल को हटाए जाने के मामले पर बोलते हुए कहा कि उनकी तरफ से कभी भी सत्याल के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया गया. वह हरीश रावत जैसे नेता को लेकर तो बयान दे सकते हैं लेकिन शमशेर सिंह सत्याल का राजनीति रूप से इतना कद नहीं है कि वह उन पर ध्यान दें.

5-विकासनगर: 120 दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों को पुलिस ने उठाया जबरन, कांग्रेस ने साधा निशाना

लोहारी गांव के ग्रामीणों के प्रदर्शन को प्रशासन ने जबरन समाप्त करवा दिया है. जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा रोष है. वहीं, इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किये हैं.

6-पतंजलि योगपीठ में एक साध्वी ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूदकर की आत्महत्या

पतंजलि योगपीठ में एक साध्वी ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूदकर की आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद से पतंजलि योगपीठ में हड़कंप मचा हुआ है.

7- रायवाला: नदी में स्नान करने गई हरियाणा की दो महिलाएं और युवती बही, खोजबीन जारी
गंगा में स्नान करने समय दो महिलाएं और एक लड़की बह गयी. सूचना मिलते ही ऋषिकेश जल पुलिस एवं आपदा राहत दल की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

8- उत्तरकाशी में बेकाबू कार भागीरथी नदी में गिरी, दो शिक्षक लापता

उत्तरकाशी में डुंडा देविधार के समीप एक कार अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में जा गिरी. हादसे के बाद कार सवार दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. दोनों लापता व्यक्ति सरकारी अध्यापक बताए जा रहे है. मौके पर SDRF सहित NDRF और QRT टीम सयुंक्त खोज बचाव अभियान चला रही है.

9- गढ़वाल विश्वविद्यालय में एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट जारी

गढ़वाल विवि के बीएससी प्रथम समेस्टर प्रवेश समिति के संयोजक डॉ. एससी सती ने प्रथम वरीयता सूची घोषित की है. उन्होंने बताया कि गणित वर्ग में सामान्य वर्ग के छात्रों की मेरिट उच्चतम 99.4 प्रतिशत और न्यूनतम 86.2 प्रतिशत रही.

10- पारिवारिक कलह के चलते व्यक्ति ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

जहर खाने से हालात बिगड़ने पर परिजनों ने अधेड़ व्यक्ति को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज को दौरान उसने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details