देहरादून: उत्तराखंड वन निगम अब राज्य में असहाय, गरीब बीपीएल परिवारों के साथ ही आपदा और दुर्घटना में मारे गए लोगों की अंत्येष्टि के लिए मुफ्त लकड़ियां उपलब्ध करवाएगा. राज्य में कहीं भी मौजूद बीपीएल परिवार के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए निगम ने सभी जिलों के डिपो को भी निर्देशित कर दिया है.
पिछले लंबे समय से अपनी निष्क्रियता के लिए मशहूर वन निगम अब अपने पुराने ढर्रे को बदलने की कोशिशों में लगा हुआ है. इसी के चलते वन निगम अलग-अलग क्षेत्रों में नई पहल कर रहा है. अब वन निगम आपदा और दुर्घटना में मारे गये लोगों को जलाने के लिए मुफ्त में लकड़ी मुहैया करवाएगा. इसके अलावा राज्य के गरीब,असहाय बीपीएल परिवारों भी इस योजना के तहत लकड़ी ले सकेंगे.