उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने किया बड़ा एलान, महिलाओं को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण - उत्तराखंड सरकार

उत्तराखंड सरकार आने वाले पंचायत चुनावों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने जा रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने इसका एलान किया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट.

By

Published : Aug 19, 2019, 7:22 AM IST

देहरादून: पंचायत चुनाव को लेकर तरफ राज्य सरकार अभी से तैयारियों में जुटी गई है. उत्तराखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने बड़ा ऐलान किया है. रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि इन पंचायत चुनाव में महिलाओं को भी 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट.

बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर उत्तराखंड में भाजपा ने चुनाव समिति का गठन कर दिया है. साथ ही पंचायत चुनाव के लिए अधिकृत प्रत्याशियों को चुनने के लिए भी कवायद शुरू कर दी गई है.

पढ़ें:सौंग नदी की तेज बहाव से पलटी जीप, एक महिला की मौत, चार लोगों को किया रेस्क्यू

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुने जाने वाले पार्टी प्रत्याशियों में 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा. यह आरक्षण जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ब्लॉक में बनने वाले प्रमुखों सहित प्रधानों तक को दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details