देहरादून: पंचायत चुनाव को लेकर तरफ राज्य सरकार अभी से तैयारियों में जुटी गई है. उत्तराखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने बड़ा ऐलान किया है. रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि इन पंचायत चुनाव में महिलाओं को भी 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा.
बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर उत्तराखंड में भाजपा ने चुनाव समिति का गठन कर दिया है. साथ ही पंचायत चुनाव के लिए अधिकृत प्रत्याशियों को चुनने के लिए भी कवायद शुरू कर दी गई है.