देहरादून/मसूरी/पौड़ी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 12 सितंबर को मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना का शुभारंभ किया था. जिसके तहत प्रदेश में प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को दो किलो दाल दिया जाना था. हालांकि, योजना के शुरू होने के कुछ ही दिनों बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत की. शिकायत में कांग्रेस ने कहा कि दाल के पैकेटों पर सीएम की फोटो छपी हुई है, जोकि पंचायत चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. जिसके बाद भाजपा ने अपना बचाव करते हुए प्रदेश के अलग-अलग शहरों से राज्यपाल को ज्ञापन सैंपकर कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
देहरादून में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में आज भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज भवन पहुंचा. जहां कांग्रेस पर भाजपा सरकार की झूठी खबरों को प्रचारित कर गलत आरोप लगाने की शिकायत दर्ज कराई. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि दाल पोषित योजना का शुभारंभ आचार संहिता लगने से पहले ही कर दिया गया था. ऐसे में राज्य में इस योजना को लेकर कांग्रेस गलत प्रचार-प्रसार कर रही है. अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा राजभवन के साथ निर्वाचन आयोग में भी कांग्रेस की शिकायत करेगी.