उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. उत्तराखंड की सभी 70 सीटों के लिए हुए चुनाव में शाम 5 बजे तक 59.37 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. चुनाव आयोग की तरफ से ये आंकड़े जारी किये गए हैं. चुनाव के बाद 632 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.
उत्तराखंड में मतदान समाप्त, 62.05 प्रतिशत पड़े वोट - उत्तराखंड चुनाव अपडेट
21:14 February 14
19:37 February 14
उत्तराखंड में मतदान संपन्न
18:28 February 14
खड़खड़ी क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक व कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी आए आमने-सामने
हरिद्वार:उत्तराखंड विधानसभा की 70 विधानसभाओं के लिए आज मतदान की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. ऐसे में मतदान समाप्त होने से पहले करीब 4.30 बजे खड़खड़ी क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक व कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी अपने-अपने समर्थकों के साथ आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थकों ने एक-दूसरे के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं, हंगामे की सूचना पाकर मौके पर मय फोर्स पहुंचे सीओ सिटी ने काफी मशक्कत के बात दोनों पक्षों को शांत कराया. गनीमत यह रही कि पुलिस फोर्स के तत्काल एक्शन लेने के चलते भीड़ काबू में आ गई नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
17:38 February 14
लक्सर: खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार पर बीती रात जानलेवा हमला किया गया था. इस हमले में निर्दलीय प्रत्याशी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई थी. वहीं, पुलिस ने इस मामले में तहरीर मिलने के बाद बसपा प्रत्याशी रविंद्र पनियाला समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
17:32 February 14
टिहरी में पारम्परिक परिधान पहनकर में किया मतदान
टिहरी जनपद में मतदाताओं मे काफी उत्साह नजर आया. धनौल्टी विधानसभा के पोलिगं बूथ संख्या 172 भैसकोटी के लोग अलग ही अंदाज में मतदान करने पहुंचे. भैसकोटी की महिलाओं ने अपने परम्पारिक परिधान पहनकर कर मतदान किया.
17:26 February 14
उत्तराखंड में शाम 5 बजे तक 59.37 फीसदी मतदान
उत्तराखंड में मतदान जारी है. शाम 5 बजे तक उत्तरकाशी में 65 फीसदी और देहरादून में 59.81 फीसदी मतदान हो चुका है.
17:19 February 14
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रयालाल राही ने किया मतदान
लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रदेश से अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही है. ताजा तस्वीर उत्तरकाशी से आई है, जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रयालाल राही को जिला प्रशासन के द्वार नियुक्त स्वयं सेवक मातली से डोली बैठाकर जुणगा गांव बूथ पर मतदान करने के लिए ले गए.
17:02 February 14
सुरक्षाकर्मी ने विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को मास्क न पहनने पर डांटा
ऋषिकेश में उत्तराखंड विधानसभा स्पीकर और ऋषिकेश विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल की सुरक्षाकर्मी के साथ नोकझोंक हो गई है. बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष बूथ का निरीक्षण करने गए थे, लेकिन उन्होंने मास्क नहीं पहन रखा था, जिस पर सुरक्षाकर्मी ने उन्हें मास्क पहनने के लिए कहा, इसी पर दोनों के बीच बहस हो गई. मामला इतना बढ़ गया था कि स्थानीय पुलिस को मौके पर आना पड़ा.
16:56 February 14
अनिल बलूनी ने अपने गांव नकोट में डाला वोट
राज्यसभा सांसद और बीजेपी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने पौड़ी जिले के अपने गांव नकोट में मतदान किया. पलायन की वजह से पहले नकोट गांव में केवल 25 वोटर रह गए थे. अब अनिल बलूनी की मुहिम 'अपना वोट अपने गांव' के चलते बढ़कर 96 वोटर हो गए हैं.
16:49 February 14
हरिद्वार में मतदान केंद्र पर कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प, स्थिति काबू में
हरिद्वार में गोविंदपुरी एसएमजेएन कॉलेज गली स्थित मतदान स्थल पर कांग्रेसी और भाजपाइयों में हुई तीखी नोक-झोंक हुई. मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव किया है. पुलिस के मोर्चा संभालने के बाद स्थिति काबू में है.
16:44 February 14
काशीपुर के इस मतदान केंद्र में 'परियां' कर रहीं स्वागत
काशीपुर में श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां स्कूली बच्चों को परियों के वेश में सजा कर मुख्य गेट पर मतदाताओं के स्वागत करने के लिए खड़ा किया गया है. वहीं, पोलिंग बूथ में आने वाले दिव्यांगों, गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ अन्य मतदाताओं एवं युवा मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट आदि की खास व्यवस्था की गई है.
16:24 February 14
पौड़ी जिले की 6 विधानसभा में दोपहर 3 बजे तक 43.94 फीसदी मदतान
दोपहर 3 बजे तक पौड़ी जनपद की यमकेश्वर में 43.89 फीसदी मतदान हुआ है. तो वहीं, पौड़ी में 42.07 फीसदी मतदान, श्रीनगर में 48.00 फीसदी मतदान, चौबट्टाखाल में 36.55 फीसदी मतदान, लैंसडाउन में 41.35 फीसदी मतदान, कोटद्वार में 49.41 फीसदी मतदान हो चुका है.
16:23 February 14
देहरादून में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने डाला वोट
उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने देहरादून में किया मतदान. सभी से वोट करने की अपील.
16:19 February 14
उधम सिंह नगर जनपद में दोपहर 3 बजे तक 53.30 फ़ीसदी मतदान
उधम सिंह नगर जनपद की 9 विधानसभाओं में वोटिंग जारी है. जसपुर में 55.52 फीसदी मतदान, काशीपुर में 52.87 फीसदी मतदान, बाजपुर में 57.62 फीसदी मतदान, गदरपुर में 57.31 फीसदी मतदान, रुद्रपुर में 55.40 फीसदी मतदान, किच्छा में 52.04 फीसदी मतदान, सितारगंज में 58.37 फीसदी मतदान, नानकमत्ता में 56.05 फीसदी मतदान. तो वहीं, खटीमा में 54.01 फीसदी मतदान हो चुका है.
15:54 February 14
बदरीनाथ विधानभा में ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित
चमोली की बदरीनाथ विधानभा के पोखरी विकासखंड के सिवाई पोलिंग बूथ में ईवीएम सुबह से हो रही बार-बार खराब. अभी भी पीठासीन अधिकारी द्वारा नहीं बदली गई मशीन, पोलिंग बूथ पर ईवीएम की खराबी के चलते बिना मतदान किये ही अपने घरों को वापस लौट रहे मतदाता.
15:37 February 14
उत्तराखंड में दोपहर 3 बजे तक 49.24% वोटिंग
उत्तराखंड में दोपहर 3 बजे तक 49.24% वोटिंग हो गई है. तो वहीं, चकराता में 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है. उत्तराशी जनपद में सबसे ज्यादा 56.23 फीसदी मतदान हुआ है.
15:19 February 14
मसूरी में मशहूर लेखक गणेश शैली ने किया मतदान
मशहूर लेखक गणेश शैली और उनकी पत्नी आभा शैली ने वोट डाला है. इसके साथ ही उन्होंने सभी से लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अपील की है.
15:13 February 14
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बवाल
हल्द्वानी में पोलिंग के दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और आम जनता में आपसी भिड़ंत हो गई है. पुलिस बल के द्वारा उस भीड़ पर काबू किया गया है. बनफूल पुरा 17 नंबर गली में पोलिंग के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत हो गई है. वहीं पुलिस बल के द्वारा मामले को शांत कराया गया है.
14:42 February 14
टिहरी में वोटिंग से पहले ग्रामीण को गुलदार ने बनाया निवाला, गम में डूबे गांववालों ने नहीं किया मतदान
पहाड़ी जिला टिहरी के गजा ब्लॉक समीप पसर गांव में गुलदार ने एक ग्रामीण को अपना शिकार बनाया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. गांव के बूथ पर अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है. मतदान बहिष्कार की सूचना पर डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ग्रामीण को मनाने पहुंची हैं.
14:30 February 14
पिथौरागढ़ में सड़क की मांग को लेकर 3 गांवों ने किया मतदान बहिष्कार
पिथौरागढ़ में सड़क की मांग को लेकर तीन गांवों ने मतदान बहिष्कार किया है. प्रशासन ग्रामीणों को मनाने में है. गंगोलीहाट विधानसभा के हिपा गांव और चामाचौड़ के ग्रामीण जहां मतदान बहिष्कार पर डटे हुए हैं. तो वहीं, धारचूला विधानसभा के कनार गांव के ग्रामीणों ने बहिष्कार किया है. गांव में करीब 200 मतदाता हैं.
14:25 February 14
भीमताल विधानसभा में पीओ को आया हार्ट अटैक, हालत गंभीर
भीमताल विधानसभा के रीखाकोट चुनाव बूथ पर चुनाव अधिकारी को दिल का दौरा पड़ गया. प्रशासन की टीम चुनाव अधिकारी उपचार के लिए अस्पताल ले जा रही है.
14:23 February 14
देहरादून में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने किया मतदान
देहरादून में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने अपनी पत्नी डॉ. एम हारिका के साथ अन्य मतदाताओं की तरह कतार में खड़े होकर मतदान किया.
14:12 February 14
निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने किया मतदान
हरिद्वार में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने मतदान किया है.
13:44 February 14
उत्तराखंड में दोपहर 1 बजे तक 35.21 फीसदी मतदान
उत्तराखंड में 5वीं विधानसभा के लिए मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक 35.21 फीसदी मतदान हो चुका है. अल्मोड़ा में दोपहर 1 बजे तक 30.37 फीसदी मतदान, बागेश्वर में 32.55 फीसदी मतदान, चमोली में 33.82 फीसदी मतदान, चंवापत में 34.66 फीसदी मतदान, देहरादून में 34.45 फीसदी मतदान, हरिद्वार में 38.83 फीसदी मतदान, नैनीताल में 37.41 फीसदी मतदान, पौड़ी में 31.59 फीसदी मतदान, पिथौरागढ़ में 29.68 फीसदी मतदान, रुद्रप्रयाग में 34.82 फीसदी मतदान, टिहरी में 32.59 फीसदी मतदान, उधम सिंह नगर में 37.17 फीसदी मतदान और उत्तरकाशी में 40.12 फीसदी मतदान हुआ है.
13:30 February 14
NSA अजीत डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल ने किया मतदान
पौड़ी गढवाल के कोटब्लॉक में NSA अजीत डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल ने मतदान किया है.
13:10 February 14
12:27 February 14
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने किया मतदान, 60 पार का किया दावा
हरिद्वार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कनखल के भगवान दास संस्कृत महाविद्यालय में मतदान किया है. मतदान के बाद मदन कौशिक ने कहा उत्तराखंड में इस बार भाजपा 60 से भी ज्यादा सीट पर जितने जा रही है.
12:20 February 14
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने किया वोट
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष और ऋषिकेश विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रेम चंद अग्रवाल ने भी ऋषिकेश में वोट किया.
12:06 February 14
AAP के CM फेस अजय कोठियाल ने डाला वोट
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस और उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री विधानसभा सीट से AAP प्रत्याशी अजय कोठियाल ने किया वोट. वोट डालने बाद अजय कोठियाल ने कहा कि हमने उत्तराखंड में बेहतर स्कूल-अस्पताल, युवाओं के रोजगार, महिलाओं के हक, सैनिकों के सम्मान और उत्तराखंड की परिसंपत्तियों को वापस दिलाने के लिए वोट किया. हम उत्तराखंड की जनता से अपील करते हैं इस बार अपने परिवार के बेहतर भविष्य और उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए अवश्य वोट करें.
11:52 February 14
जून अखाड़े के साधु-संतों ने किया मतदान
जून अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक और अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरीगिरी महाराज समेत कई साधु-संतों ने हरिद्वार में किया मतदान.
11:36 February 14
उत्तराखंड में सुबह 11 बजे तक 18.97 % वोटिंग हुई है
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक 18.97 % वोटिंग हुई है.
11:31 February 14
पिथौरागढ़: डीडीहाट में मतदान की गोपनीयता भंग करने पर केस दर्ज
पिथौरागढ़ जनपद में डीडीहाट विधानसभा के बूथ संख्या 138 में एक वोटर के खिलाफ मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल अमन खड़ायत नामक शख्स ने पोलिंग बूथ के अंदर की फोटो फेसबूक के माध्यम से सोशल मीडिया में वायरल कर दी. इस मामले में पुलिस द्वारा आचार संहिता उल्लंघन समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
11:23 February 14
11 बजे तक देहरादून में 19.53 फीसदी और अल्मोड़ा में 15.08 फीसदी मतदान
सुबह 11:00 बजे तक देहरादून में 19.53 प्रतिशत मतदान और अल्मोड़ा में 15.08 प्रतिशत मतदान.
11:19 February 14
रुड़की में 120 साल की बुजुर्ग मरियम ने किया मतदान
रुड़की की रामपुर गांव निवासी 120 वर्षीय मरियम ने भी लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया और मतदान किया. मरियम बोलने में और चलने में असमर्थ हैं.
11:11 February 14
जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद ने किया मतदान
अखाड़ों में सबसे बड़े अखाड़े जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद ने लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनते हुए मतदान किया है. इस दौरान स्वामी अवधेशानंद ने कहा कि लोकतंत्र अपने मत का उपयोग अवश्य करना चाहिए. साथ ही उन्होंने सभी से अपील मतदान की अपील की है.
11:05 February 14
विधानसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
द्वाराहाट- 4.08 प्रतिशत
सल्ट - 3.88 प्रतिशत
रानीखेत - 4.08 प्रतिशत
सोमेश्वर- 4.44 प्रतिशत
अल्मोड़ा- 5.14 प्रतिशत
जागेश्वर- 4.17 प्रतिशत
11:02 February 14
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने परिवार के साथ किया मतदान
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने परिवार के साथ मतदान किया है. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी और उनकी बेटी भी मौजूद रहीं. इस मौके पर उन्होंने अपने मत का प्रयोग करते हुए कहा कि हर किसी को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी आहुति देनी चाहिए.
10:55 February 14
बीजेपी प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने डाला वोट
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने भी अपना वोट डाल दिया है.
10:42 February 14
हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ डाला वोट
हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव ने कनखल में अपने सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान बाबा रामदेव ने ईटीवी भारत से बातचीत में सभी से घर से बाहर निकलकर वोट करने की अपील की.
10:36 February 14
रुद्रपर विधासनभा सीट: बूथ नंबर 24 पर मतदाता पर्ची में BJP प्रत्याशी फोटो मिलने पर कांग्रियों का हंगामा
रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के आर्य कन्या इंटर कॉलेज बूथ नंबर 24 में मतदाता पर्ची के पीछे बीजेपी प्रत्याशी फोटो छपी होने पर कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा शरू कर दिया. मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पीठासीन अधिकारी से शिकायत की है.
10:31 February 14
हरिद्वार में युवा मतदाताओं में भारी उत्साह
हरिद्वार में युवा मतदाता भी अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. सबसे ज्यादा उन मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.
10:16 February 14
नैनीताल जनपद में शांतिपूर्वक मतदान जारी
नैनीताल में सुबह से ही मतदान स्थलों पर ही मतदाताओं की भीड़ उमडी है. जो पहली बात मतदान का प्रयोग कर रहे हैं, उनमें भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान कार्मचारी पीपीई किट पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं.
10:11 February 14
हरिद्वार में साधु-संतों ने किया मत का प्रयाोग
हरिद्वार जनपद के मायापुर क्षेत्र में बनाए गए मॉडल बूथ पर सुबह से ही मतदाता पहुंच रहे हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व में बुजुर्ग और साधु-संत भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. मतदान के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
09:59 February 14
पिथौरागढ़ जिले में डीडीहाट विधानसभा में मतदाताओं ने पहली बार अपने मत का प्रयोग है, जिसको लेकर उनमें भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
09:53 February 14
चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने किया मतदान
चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गोपेश्वर स्थित आदर्श मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने चमोली की जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के कुछ मतदेय स्थलों से ईवीएम में खराबी की सूचना आई थी लेकिन त्वरित ही खराब मशीनों को बदलकर उनके स्थान पर नई मशीनों को लगवाकर मतदान प्रक्रिया प्रारंभ शुरू करवा दी गई है.
09:45 February 14
कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने किया मतदान
पिथौरागढ़ जिले में मतदान को लेकर मतदाताओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है. कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने भी मतदान किया है
09:39 February 14
हल्द्वानी में सपा प्रत्याशी शोएब अहमद ने अपनी पत्नी के साथ डाला वोट
हल्द्वानी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शोएब अहमद में विवेकानंद स्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शोएब अपनी पत्नी समेत मतदान केंद्र पहुंचे और सुबह 9 बजे वोट डाला.
09:34 February 14
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में डाला वोट
खटीमा विधानसभा सीट 70 से भाजपा प्रत्याशी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 98 नंबर बूथ पर जाकर वोटिंग की. इस दौरान पुष्कर धामी के साथ उनकी पत्नी गीता पुष्कर धामी और उनकी माता भी मौजूद थीं. पुष्कर धामी ने 8:55 पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के समीप स्थित 98 बूथ संख्या पर जाकर मतदान किया. मतदान से पहले उन्होंने मंदिर में जाकर पूजा की.
09:28 February 14
मसूरी के मतदाताओं में भारी उत्साह
मसूरी में सुबह से ही लोग मतदान केंद्र में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह है देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि वह विकास को लेकर वोट देना चाहते हैं.
09:23 February 14
रुड़की के मुस्लिम बहुल इलाकों में वोटिंग का उत्साह, 120 साल की महिला ने दिया वोट
रुड़की के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में मतदान के लिए सुबह से ही लगने लगी लंबी कतारें. मतदाताओं में अपना मत डालने के लिए है काफी उत्साह. 120 साल की एक बुजुर्ग महिला ने रुड़की में किया मतदान.
09:17 February 14
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. निशंक ने किया मतदान, बीजेपी की सरकार बनने का किया दावा
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने आज सुबह ही अपने मत का प्रयोग कर दिया. उनकी बेटी आरुषि निशंक भी उनके साथ थीं. इस मौके पर ईटीवी भारत से निशंक ने एक बार फिर राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया है.
09:11 February 14
रुद्रपुर विधानसभा सीट: शांतिपूर्वक अपनी बारी का इंतजार कर रहे मतदाता
उधम सिंह नगर जनपद की रुद्रपुर विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से शांतिपूर्वक मतदान शुरू हो गया है. चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदाता सुबह से ही लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी आहुति डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. ठीक 8 बजते ही जनपद की 9 विधानसभाओं में मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जनपद की 9 विधानसभाओं में 13 लाख मतदाता हैं, जो 72 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं.
09:07 February 14
लालकुआं विधानसभा सीट: महिला एवं सखी मतदान केंद्र को पिंक कलर से सजाया
नैनीताल जनपद के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक मतदान स्थल महिला एवं सखी मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां पर मतदान कराने वाली सभी कर्मचारी महिला है. इसके अलावा सुरक्षा में भी तैनात सभी कर्मचारी महिला हैं, यहां तक कि भूत को पूरी तरह से स्वच्छ और सुंदर बनाया गया है, जिसे पिंकी गुब्बारे और पिंक कलर से सजाया गया है.
08:42 February 14
देवप्रयाग से बीजेपी प्रत्याशी विनोद कंडारी के परिजनों पर हमला, तीन अरेस्ट
12 फरवरी को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार खत्म हुआ तो उस रात से प्रत्याशियों पर हमले की घटनाएं भी शुरू हुई हैं. पहले रुद्रप्रयाग सीट से यूकेडी प्रत्याशी मोहित डिमरी पर अराजक तत्वों ने हमला किया. फिर रुद्रप्रयाग सीट से ही निर्दलीय प्रत्याशी मातबर सिंह कंडारी पर हमला हुआ. अब देर रात देवप्रयाग से बीजेपी विधायक विनोद कंडारी के परिजनों पर हमला हुआ है. विनोद कंडारी के भाई और दो भतीजे हमले में घायल हुए हैं. तीनों को बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया है. विनोद कंडारी ने कीर्तिनगर कोतवाली में तहरीर दी है.
कीर्तिनगर कोतवाल भान चंद सिंह ने बताया कि हमला करने के आरोप में अमरीश भट्ट, सतेंद्र भट्ट और कांति सिंह को गिरफ्तार किया गया है. आरोप लगाया गया है कि यूकेडी प्रत्याशी दिवाकर भट्ट के समर्थकों ने ये हमला किया था.
08:07 February 14
उत्तराखंड में मतदान शुरू, दो मतदान केंद्रों पर ईवीएम बदली
उत्तराखंड में मतदान शुरू हो गया है. मसूरी और देहरादून में एक-एक मतदान स्थल पर ईवीएम खराब हुई थी जिन्हें वोटिंग से पहले ठीक कर लिया गया है.
07:59 February 14
रायपुर विधानसभा के बूथ नंबर 6 पर ईवीएम बदली गई
मतदान से पहले रायपुर विधानसभा सीट में एक ईवीएम निकली खराब. ट्रायल के दौरान ईवीएम नहीं कर रही थी काम. रायपुर विधानसभा के बूथ नंबर 6 पर ईवीएम बदली गई.
07:49 February 14
हरिद्वार में वोटिंग की तैयारी पूरी
हरिद्वार में वोटिंग की पूरी तैयारी है. मतदान कर्मी बस 8 बजने का इंतजार कर रहे हैं, जब लोग आकर उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालना शुरू करेंगे.
07:13 February 14
नैनीताल जिले की 6 सीटों पर 63 प्रत्याशी मैदान में हैं
नैनीताल में मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है. यहां 63 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज 7,75,899 मतदाता करेंगे. नैनीताल जनपद में 3,71,181 महिलाएं और 4,04,706 पुरुष मतदाता हैं. 12 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. लालकुआं विधानसभा सीट से 13 उम्मीदवार, भीमताल से 10, नैनीताल से 5, हल्द्वानी से 13, कालाढूंगी से 11 और रामनगर विधानसभा सीट से 11 उम्मीदवार मैदान में हैं.
जिला प्रशासन ने नैनीताल जनपद को 35 जोन और 106 सेक्टर में बांटा है. निर्वाचन विभाग ने नैनीताल जनपद में 635 मतदेय स्थान बनाए हैं. जहां पर 1008 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. 16 सौ होमगार्ड जबकि 400 वन विभाग और पीआरडी के जवानों को भी तैनात किया गया है.
2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान नैनीताल जनपद में 66.81 प्रतिशत मतदान हुआ था. तब मतदान में महिलाएं सबसे आगे थीं. नैनीताल जिले में 65% पुरुष जबकि 68.84% महिलाओं ने अपना मतदान किया था.
07:00 February 14
काशीपुर में मतदान की तैयारी पूरी, मतदान स्थल का जायजा
उधम सिंह नगर के काशीपुर में 208 बूथ बनाए गए हैं. दिव्यांग और बुजुर्गों को मतदान करने में परेशानी न हो इसके लिए एक दिव्यांग बूथ, 3 आदर्श और दो सखी बूथ बनाए गए हैं. हमारे संवाददाता भगीरथ शर्मा ने मतदान स्थल का जायजा लिया.
06:09 February 14
82,66,644 मतदाता 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होना है. उत्तराखंड में 632 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होगा. शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. 82,66,644 मतदाता इन 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
उत्तराखंड में कुल 42,38,890 पुरुष और 39,32,995 महिलाओं के साथ 40 अन्य वोटर शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 94,471 सर्विस वोटर भी हैं. राज्य में कुल 11697 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनकी सुरक्षा व्यवस्था 50 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों के हवाले हैं. इसके अलावा संवेदनशील केन्द्रों के लिए रिजर्व फोर्स भी रखी गई है.