उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

देहरादून: बारिश और बर्फबारी से राहत, आज शुष्क रहेगा मौसम - बारिश और बर्फबारी

बुधवार को पूरे दिन हुई बारिश और बर्फबारी के चलते प्रदेश के तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई थी. राजधानी का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.

डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 28, 2019, 9:22 AM IST

Updated : Feb 28, 2019, 10:09 AM IST

देहरादून:बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि के बाद प्रदेशवासियों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है. राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही मौसम साफ है. ठंड से राहत मिलने से बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

पढ़ें- मिनी कश्मीर में हिमपात, लोग बोले- बमबारी के बाद अब बर्फबारी देखकर आया मजा

बता दें, 26 फरवरी को मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी थाजिसके बाद बुधवार को प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश हुई, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई तो वहीं कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई.

बुधवार को पूरे दिन हुई बारिश और बर्फबारी के चलते प्रदेश के तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई थी. राजधानी का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.

वहीं, सीमांत क्षेत्र खटीमा के बग्गा चौबन गांव में देर शाम जोरदार बारिश हुई. साथ ही भारी ओलावृष्टि भी हुई.

बीती शाम खटीमा जोरदारओलावृष्टि
Last Updated : Feb 28, 2019, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details