देहरादून: नगर में लम्बे समय से लूट, डकैती, चेन स्नेचिंग और मारपीट जैसी घटनाएं हो रही हैं. इन घटनाओं पर काबू करने के लिए दून पुलिस नए तरीके से काम करने जा रही है. दून पुलिस ऐसी जगहों को चिन्हित कर रही है, जहां पर ज्यादातर घटनाएं हुई हैं. साथ ही इन जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कराने के लिए शहर के समस्त क्षेत्रधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
राजधानी में अपराध रोकने के लिए SSP ने बनाया स्पेशल प्लान, इन जगहों पर रखी जाएगी नजर - chain snatching and incidents like violence
लूट, डकैती, चेन स्नेचिंग और मारपीट जैसी घटनाओं पर काबू करने के लिए दून पुलिस नए तरीके से काम करने जा रही है. जिसके लिए शहर के समस्त क्षेत्रधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
आपराधिक घटनाओं को लेकर SSP ने बनाए स्पेशल प्लान.
आपको बता दें कि शहर में होने वाली लूट, डकैती, चेन स्नेचिंग और मारपीट की घटनाओं को रोकने के लिए एसएसपी ने सभी क्षेत्रधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं कि जिन जगहों पर ऐसी घटनाएं अधिक होती हैं उन स्थानों को चिन्हित किया जाए. ताकि आपराधिक घटनाओं को पुलिस द्वारा रोका जा सके.
साथ ही विगत सालों में जिन-जिन क्षेत्रों में ज्यादा चोरियां और स्नेचिंग हुई हैं. वहां उसी हिसाब से फोर्स की तैनाती की जाए. अगर आवश्यकता हो तो फोर्स बढ़ाई भी जा सकती है.