उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

देहरादून: 6 सट्टेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे, मोबाइल एप के जरिए लगवाते थे सट्टा - देहरादून पुलिस

राजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक होटल में छापेमारी कर 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक LED टीवी, 6 मोबाइल सहित हजारों की नकदी व सट्टे से जुड़ी अन्य सामग्री भी बरामद की है.

देहरादून में 6 सट्टोरिए गिरफ्तार

By

Published : Feb 26, 2019, 11:49 AM IST

Updated : Feb 26, 2019, 12:05 PM IST

देहरादून:देश में ऑनलाइन सट्टा लगाने का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. पुलिस-प्रशासन के लगाम लगाने के बावजूद सट्टा कारोबारी बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी पुलिस ने राजपुर क्षेत्र से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी सटोरिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये T-20 क्रिकेट मैच में मोबाइल एप के जरिए सट्टा खिलाने का कारोबार से कर रहे थे.

देहरादून में 6 सट्टोरिए गिरफ्तार

पढ़ें- ALERT: प्रदेश में मौसम फिर बदल सकता है करवट, बारिश के साथ ओलावृष्टि के भी आसार

राजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक होटल में छापेमारी कर 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक LED टीवी, 6 मोबाइल सहित हजारों की नकदी व सट्टे से जुड़ी अन्य सामग्री भी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार 6 सटोरियों में एक नाबालिग भी शामिल है.

मामले की जानकारी देते हुए देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए T-20 मैच में सटोरिए एक मोबाइल एप के जरिए सट्टा का कारोबार करते थे. उन्होंने कहा कि मोबाइल एप के जरिए सट्टा का मामला पहली बार समाने आया है. उन्होंने कहा कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही इसका पर्दाफाश कियाजाएगा.

Last Updated : Feb 26, 2019, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details