उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

देहरादून पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा - BJP National Executive President JP Nadda

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दून दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नड्डा के दून दौरे को लेकर भाजपा ने कार्यक्रम की सूची भी जारी की है. एक दिवसीय दौरे में नड्डा कई बैठकों में हिस्सा लेंगे.

देहरादून पहुंचे जेपी नड्डा.

By

Published : Nov 14, 2019, 7:09 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 8:25 AM IST

देहरादून: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा देहरादून पहुंच चुके हैं. कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नड्डा पहली बार उत्तराखंड आए हैं. बताया जा रहा है कि नड्डा इस एक दिवसीय प्रवास के दौरान कई बैठकों में भाग लेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के दौरे को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. नड्डा के दौरे को देखते हुए पार्टी ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके लिए पार्टी ने कार्यक्रम भी जारी किया है.

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के देहरादून दौरे का कार्यक्रम

  • 9:30 जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं और प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा स्वागत.
  • 10:15 पर डोईवाला में स्वागत समारोह.
  • 11:00 बजे रिस्पना पुल पर स्वागत समारोह.
  • 11:15 बजे फवारा चौक देहरादून पर स्वागत.
  • 11:30 बजे प्रदेश कार्यालय आगमन पर स्वागत.
  • 12:00 बजे से प्रदेश कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक.
  • 2:30 बजे से सभी सांसदों और विधायकों की बैठक में लेंगे हिस्सा.
  • 4:30 बजे लॉर्ड वेंकटेश्वर वेडिंग प्वाइंट में सम्मेलन और भाजपा कार्यालयों का उद्घाटन समारोह.

नड्डा के स्वागत को तैयार भाजपा

जेपी नड्डा के दौरे को देखते हुए उनके स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कहने को तो ये जेपी नड्डा का एक दिवसीय दौरा है लेकिन काम और बैठकों के लिहाज से देखा जाए तो ये दौरा काफी अहम होने वाला है. नड्डा प्रदेश में होने वाली बैठकों में पार्टी की दशा और दिशा तय करने के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को सुशासन का भी मंत्र देंगे.

Last Updated : Nov 15, 2019, 8:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details