उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

महिला से छेड़खानी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, शराब के नशे में वारदात को दिया था अंजाम - Uttarakhand News

बीते दिनों शराब के नशे में महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

महिला से छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

By

Published : Sep 5, 2019, 10:26 PM IST

देहरादून:बीते दिनों एक होटल में महिला के साथ हुई छेड़खानी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने शराब के नशे में महिला के साथ छेड़खानी की थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ठेकेदारी का काम करता है जो कि देहरादून घूमने आया था.

बीते 4 सितंबर की रात को पुलिस को 112 के माध्यम से सूचना मिली कि एक होटल में महिला के रोने की आवाज आ रही है. सूचना मिलते ही महिला पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. वहां पुलिस ने होटल में रो रही महिला से पूछताछ की. जिसमें महिला ने बताया कि वह अपने एक मित्र के साथ घूमने देहरादून आई थी. रात को महिला का मित्र टहलने के लिए होटल से बाहर गया था. इस दौरान बागेश्वर का रहने वाले भागवत सिंह डसीला मौका देखकर महिला के कमरे में आ गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. महिला के शोर मचाने पर आरोपी कमरे से भाग गया. जिसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी भागवत सिंह को पास वाले कमरे से गिरफ्तार किया.

पढ़ें-उत्तराखंड में गोद अभियान की शुरुआत, मुख्यमंत्री समेत कई लोगों ने बच्चों को लिया गोद

थाना राजपुर प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि आरोपी ठेकेदारी का काम करता है और देहरादून घूमने आया था. उन्होंने बताया कि आरोपी शराब के नशे में महिला के कमरे में घुसा था. इस दौरान आरोपी ने महिला के साथ छेड़खानी करते हुए मारपीट भी की थी. राजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को आरोपी को न्यायालय के सामने पेश किया गया. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details