देहरादून:बीते दिनों एक होटल में महिला के साथ हुई छेड़खानी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने शराब के नशे में महिला के साथ छेड़खानी की थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ठेकेदारी का काम करता है जो कि देहरादून घूमने आया था.
बीते 4 सितंबर की रात को पुलिस को 112 के माध्यम से सूचना मिली कि एक होटल में महिला के रोने की आवाज आ रही है. सूचना मिलते ही महिला पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. वहां पुलिस ने होटल में रो रही महिला से पूछताछ की. जिसमें महिला ने बताया कि वह अपने एक मित्र के साथ घूमने देहरादून आई थी. रात को महिला का मित्र टहलने के लिए होटल से बाहर गया था. इस दौरान बागेश्वर का रहने वाले भागवत सिंह डसीला मौका देखकर महिला के कमरे में आ गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. महिला के शोर मचाने पर आरोपी कमरे से भाग गया. जिसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी भागवत सिंह को पास वाले कमरे से गिरफ्तार किया.