उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

विकासनगरः खनन माफिया ने सिपाही पर चढ़ाई ट्रैक्टर-ट्रॉली - अवैध खनन की कार्रवाई में सिपाही घायल

ढकरानी में अवैध खनन कर रहे माफिया ने सिपाही मनोज कुमार की छाती पर ट्रैक्टर के टायर का अगला पहिया चढ़ा दिया. घटना में सिपाही बुरी तरह से घायल हो गया. सूचना पर पुलिस ने घायल सिपाही को देहरादून सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

काशीपुर में सिपाही को ट्रैक्टर चालक ने मारी टक्कर

By

Published : Nov 16, 2019, 2:23 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 5:33 PM IST

विकासनगर: विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के ढकरानी में खनन माफिया ने सिपाही के ऊपर ट्रैक्टर का अगला पहिया चढ़ा दिया. जिसमें सिपाही मनोज कुमार बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद घायल सिपाही को सिनर्जी अस्पताल देहरादून भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने फरार ट्रैक्टर चालक और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

सिपाही को ट्रैक्टर चालक ने मारी टक्कर

पढ़ें-6 लाख की चोरी के मामले में पुलिस के हाथ लगी सफलता, तीन लोग गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को ढकरानी में अवैध खनन पर पुलिस कार्रवाई कर रही थी. इस दौरान एक ट्रैक्टर पकड़ लिया गया. जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ने आनन-फानन में भगाने का प्रयास करते हुए सिपाही को रौंद डाला. जिसमें कि सिपाही बुरी तरह घायल हो गया. वहीं सूचना पर पुलिस ने घायल सिपाही को देहरादून सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

वहीं मामले को लेकर कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि देर रात 3:30 बजे सूचना प्राप्त हुई की ढकरानी में ट्रैक्टर द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है. जिसके बाद हेड कांस्टेबल मौके पर तैनात थे और जैसे ही खनन ट्रैक्टर को पकड़ा गया, चालक ने ट्रैक्टर से सिपाही को टक्कर मार दी. जिससे कि सिपाही बुरी तरह घायल हो गया. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Nov 16, 2019, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details