उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस परेड: ब्रह्मकमल वाली उत्तराखंडी टोपी में नजर आए पीएम मोदी, दिया ये संदेश

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की भव्य परेड चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह में मौजूद हैं. हर विशेष मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रेस भी विशेष होती है. इस बार पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर उत्तराखंड की टोपी पहनी है.

PM Modi wears Uttarakhandi cap
पीएम मोदी की उत्तराखंडी टोपी

By

Published : Jan 26, 2022, 11:30 AM IST

Updated : Jan 26, 2022, 2:40 PM IST

दिल्ली/देहरादून:73वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी खास टोपी में नजर आए. यह खास टोपी उत्तराखंड की है. जिस पर ब्रह्मकमल बना हुआ है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर कहा कि पीएम मोदी ने ब्रह्मकमल टोपी पहनकर राज्य और यहां के लोगों का मान बढ़ाया है.

पीएम मोदी की उत्तराखंडी टोपी

सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखण्ड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहनी गई टोपी की हर ओर चर्चा होने लगी.

गणतंत्र दिवस की परेड में पीएम मोदी ने पहनी उत्तराखंड की टोपी

उत्तराखंड का राज्य पुष्प है ब्रह्मकमल: प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की जो पारंपरिक टोपी पहनी है उस पर ब्रह्मकमल बना है. ब्रह्मकमल उत्तराखंड का राज्य पुष्प है. 9 नवंबर सन् 2000 को जब उत्तराखंड बना तो ब्रह्मकमल को उत्तराखंड का राज्य पुष्प घोषित किया गया था. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर का गमछा भी धारण किया हुआ है.

पीएम मोदी की टोपी में ब्रह्मकमल

उत्तराखंड और मणिपुर में हैं विधानसभा चुनाव: दरअसल उत्तराखंड में 14 फरवरी 2022 को विधानसभा चुनाव हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहनी गई टोपी गणतंत्र दिवस की परेड से उत्तराखंड के मतदाताओं को भी संदेश दे रही है कि बीजेपी को उनका साथ चाहिए.

पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह 10 बजे इंडिया गेट के समीप स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पहुंचे. यहां दो मिनट का मौन रखकर शहीद सैनिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम ने शहीदों को पुष्प अर्पित किए. इंडिया गेट पर रखी अमर जवान ज्योति को भी हाल ही में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर प्रज्ज्वलित ज्योति में विलीन किया गया है.

ये भी पढ़ें: Republic Day 2022 : माइनस 35 डिग्री सेल्सियस पर जवानों का JOSH HIGH

इस बार मजदूर हैं विशिष्ट अतिथि:भारतवर्ष के 73 वें गणतंत्र दिवस की परेड इस बार खास है. इस परेड में कोरोना वॉरियर्स और सेंट्रल विस्टा के निर्माण में लगे मजदूरों को विशिष्ट अतिथि का दर्जा दिया गया है. परेड में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां प्रदर्शित की गई हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार के नौ मंत्रालयों की झांकी भी राजपथ पर नजर आ रही हैं.

Last Updated : Jan 26, 2022, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details