उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अगस्ता वेस्टलैंड डील में PM मोदी ने लिया अहमद पटेल का नाम, पूछा- किस नेता ने खाई दलाली? - दलाली

पीएम मोदी ने राजधानी के परेड मैदान में आयोजित जनसभा में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कांग्रेस की पोल खुल गई है. सबूत हमने जुटा लिया है और कानून जल्द अपना काम करेगा. उन्होंने इस मामले में सीधे-सीधे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का नाम लिया.

मोदी ने परेड मैदान की जनसभा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

By

Published : Apr 5, 2019, 6:15 PM IST

Updated : Apr 5, 2019, 6:26 PM IST

देहरादूनः लोकसभा चुनाव का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में नेताओं की बयानवाजी भी तेज हो रही है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजधानी में जनसभा की. जनसभा में पीएम मोदी विपक्षी नेताओं पर जमकर बरसे. मोदी ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कांग्रेस की पोल खुल गई है. सबूत हमने जुटा लिया है और कानून जल्द अपना काम करेगा.

उन्होंने इस मामले में सीधे-सीधे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का नाम लिया. परेड मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस को कई मुद्दों पर आड़े हाथों लिया.

मोदी ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में कांग्रेस नेता अहमद पटेल और इस भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी मलाई खाने वाले कांग्रेसी फैमिली की पोल खुल चुकी है. मोदी ने कहा कि हमने इस घोटाले के बिचौलिये को दुबई से पकड़कर देश में ले आए हैं. उसके इकबाल ए बयान से यह साफ हो चुका है कि कांग्रेस पार्टी की मुख्य फैमिली से लेकर अन्य भ्रष्टाचारियों को लेकर कानून जल्द ही उन पर सख्त कार्रवाई करेगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस का ढकोसला वाला चुनावी घोषणा पत्र देश को गुमराह करने वाला है. कांग्रेसी देश विरोधी ताकतों को बचाने के लिए देश विरोधी कानून खत्म करना चाहती है, लेकिन ऐसा वह होने नहीं देंगे. मोदी ने कहा कि कांग्रेसी जिन गठबंधन के साथ हाथ मिलाकर देशद्रोह का कानून खत्म करना चाहती है वह देश को गर्त में डालने जैसा है.

देश के टुकड़े करने वाले नहीं बक्शे जायेंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून के शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट, मेजर विभूति ढोंढियाल, सीआरपीएफ जवान मदनलाल रतूड़ी सहित देश के अन्य शहीद जवानों के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि आतंकी घटना को अंजाम देने वाले व देश के टुकड़े करने वालों को घर में घुसकर सबक सिखाएंगे. मोदी ने कहा कि वह आतंकियों को सबक सिखा कर रहेंगे.

देहरादून परेड मैदान में चुनावी जनसभा में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अपने ढकोसला भरे चुनावी घोषणा पत्र के जरिए देश के मध्यम वर्गीय जनता पर टैक्स का बोझ डालकर 72,000 गरीब के खाते में डालने की बात कह रही है, जबकि मध्यमवर्ग परिवार ही सबसे बड़ा टैक्स अदा कर देश को चला रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीब वर्ग को आगे बढ़ाना उनका मुख्य उद्देश्य हमेशा से रहा है, जो आगे भी रहेगा लेकिन मध्यम वर्ग परिवारों को टैक्स सहित अन्य विषयों पर राहत देना जरूरी है.

ऑल वेदर रोड से रुकेगा पलायन
उत्तराखंड के पलायन मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी गलत नीतियों से पलायन को बढ़ाने का काम किया है, जबकि भाजपा लगातार उत्तराखंड के पहाड़ों में रोजगार विकसित कर पलायन रोकने में जुटी है. चार धाम ऑल वेदर रोड का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि इस योजना से उत्तराखंड के पूरे पहाड़ को पलायन जैसी बड़ी समस्या से निजात मिलने जा रही है.

यह भी पढ़ेंः 1200 वाहनों का RTO ने किया अधिग्रहण, आदेश न मानने पर होगा मुकदमा दर्ज

प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर पहाड़ का पानी और जवानी देश के काम आए, नारे को बुलंद करते हुए 2014 लोकसभा की तर्ज पर उत्तराखंड की पांचों सीट को भाजपा की झोली में डालने की प्रदेश की जनता से अपील की.

Last Updated : Apr 5, 2019, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details