देहरादून: 'सत्ता का मद' किसे कहते हैं इसकी बानगी बीते दिन बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक वीडियो वायरल होने के बाद दिखी. वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश बीजेपी संगठन से बिगड़ैल विधायक पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन प्रदेश संगठन तबतक इस विवाद पर मुंह ढके सोया रहा जबतक सांसद अनिल बलूनी की इस पूरे मसले पर तीखी प्रतिक्रिया नहीं आई. हालांकि, अनुशासनहीनता के लिए चैंपियन पहले से ही 3 महीने के लिए पार्टी से निष्कासित चल रहे हैं. ऐसे में उनपर पार्टी अब क्या कार्रवाई करेगी ये देखने वाली बात होगी.
बता दें कि बीजेपी विधायक चैंपियन का उत्तराखंड की अस्मिता को तार-तार करने वाला बीते दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें ये बिगड़ैल विधायक शराब के नशे में चूर होकर गालियां बकता दिखाई दे रहा था. जिसके बाद तमाम न्यूज चैनलों में ये मामला सुर्खियां बना रहा लेकिन, प्रदेश के किसी भी नेता का इस पूरे प्रकरण पर कोई बयान आया हो. ऐसे में प्रदेश संगठन की इस पूरे मसले पर चुप्पी कुछ और ही साबित कर रही थी. कुछ पत्रकारों ने इस मसले पर पार्टी नेताओं की प्रतिक्रिया चाही लेकिन, वे भी मीडिया के सामने कुछ बोलने से कतराते नजर आए.
पढ़ें:केदारनाथ में अब रात-दिन होगा पुनर्निर्माण कार्य, मौसम को देखते हुए डीएम ने लिया बड़ा फैसला