देहारदून:बीते 19 अगस्त को उत्तरकाशी का आराकोट क्षेत्र भीषण आपदा की चपेट में आ गया था. जिसके बाद राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक घाटी में हालात सुधारने के लिए दिन रात जुटी हुई थी. लेकिन अब आराकोट आपदा के एक महीने बाद क्षेत्र में हालात पटरी पर आने लगी है. घाटी के मुख्य मार्ग खोले जा रहे हैं. वहीं, आपदा सचिव अमित नेगी का कहना है कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बिजली, पानी और सड़क पूरी तरह से सुचारु किए जा रहे हैं.
बता दें कि उत्तरकाशी जिले के आराकोट में आई आपदा ने पूरी इलाके में तबाही मचा दी थी. 18 अगस्त की रात और 19 अगस्त की सुबह आए सैलाब ने पूरी घाटी को तहस-नहस कर दिया था. उत्तरकाशी में आई आपदा को एक महीना हो चुका है और अब घाटी में हालात सुधरने लगे हैं.