देहरादून:शहर की नगर कोतवाली कोविड गाइडलाइन का पालन करवाने में सबसे पीछे है जबकि, प्रदेश में कोविड की तीसरी लहर पर दस्तक देने वाली है. ऐसे में अब लोगों से कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के लिए अब एसएसपी को मोर्चा संभालना पड़ा है क्योंकि, लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करवाना नगर कोतवाली पुलिस के लिए 'टेढ़ी खीर' साबित हो रहा है.
दरअसल, नगर कोतवाली पुलिस कोविड गाइडलाइन को फॉलो करवाने में फिसड्डी साबित हो रही है. ऐसे में एसएसपी को सड़क पर उतरना पड़ा और उन्होंने घंटाघर, तहसील चौक और प्रिंस चौक सहित नगर कोतवाली क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. वहीं, अगर अन्य थाना क्षेत्रों की बात करें तो पुलिस कुछ हद तक कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
यह हैं आंकड़ें: थाना कोतवाली नगर ने सोमवार को कुल 11 चालान किये. जिसमें एक चालान बिना मास्क और 10 सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर किये गए. वहीं, इन लोगों से कुल 1500 रुपए का शुल्क वसूला गया. जबकि, थाना पटेलनगर द्वारा कुल 54 चालान किये गए. जिसमें बिना मास्क के 04 और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर कुल 50 चालान किये गए और इनसे 7000 रुपये का जुर्माना वूसला गया.