उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बदरी-विशाल के दर्शन कर बाबा केदार के दर पहुंचे मुकेश अंबानी

इससे पहले 24 मई 2018 को भी बेटे आकाश अंबानी और बहु श्लोका के साथ बदरी-केदार पहुंचे थे मुकेश.

केदारनाथ में मुकेश अंबानी.

By

Published : May 25, 2019, 8:07 PM IST

रुद्रप्रयाग: उद्योगपति मुकेश अंबानी शनिवार को बदरी विशाल के दर्शन करने के बाद केदार घाटी पहुंचे. इस दौरान मुकेश अंबानी ने रिलायंस के सीनियर प्रबन्धक गिरीश बासी के साथ भगवान भोले की विशेष पूजा अर्चना की. मुकेश अंबानी बदरी-केदार के प्रति काफी आस्था रखते हैं. यही कारण है कि जब भी समय मिलता है तो उद्योगपति उत्तराखंड के इन दोनों धामों में पूजा-अर्चना कर मंदिर को दान करते हैं.

सुबह 9 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचकर मुकेश अंबानी ने विशेष पूजा-अर्चना की. इस दौरान वो करीब 30 मिनट तक मंदिर में रुके. इसके बाद वो केदारनाथ धाम के लिए निकल गए. इससे पहले 24 मई 2018 को भी बेटे आकाश अंबानी और बहु श्लोका के साथ बदरी-केदार पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दोनों धामों के दर्शन कर दो करोड़ 17 लाख की BKTC को दान किये थे.

माना जाता है कि पूरे ब्रह्मांड में देवों के देव महादेव भगवान भोले शंकर को केदारनाथ धाम बहुत प्रिय है. इसलिए, केदार धाम में साक्षात भगवान शिव विराजते हैं. यही वजह है कि पहाड़ियों के बीच बसे भगवान भोले के भक्त यहां बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details