सहारनपुर / देहरादून: देशभर में लॉकडाउन के एलान के बाद सड़कों, गलियों और शहरों में सन्नाटा छा गया है. लोग अपने घरों में कैद होकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जिनके लिए ये समय बड़ी मुसीबतें लेकर आया है. बेघर, असहाय, गरीब, मजदूर लोग सड़कों पर भूख और भय के साथ कोरोना से जंग लड़ने को मजबूर हैं. इसकी बानगी यूपी और उत्तराखंड की सीमा से सटे लांडी-बाड़ा गांव से सामने आई है, जहां कई परिवार पिछले तीन दिनों से खाने-पीने को मोहताज हैं. यहां के लोगों की मजबूरी देखिए कि इस कठिन दौर में जिंदा रहने के लिए इन्हें सूखे पत्तों को उबालकर खाना पड़ रहा है.
मामला उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे सहारनपुर जिले के लांडी बाड़ा गांव का है. आईएसबीटी से लगभग 8 किलोमीटर दूर गुर्जरों के इस गांव में पिछले तीन दिनों से खाने पीने का सामान पूरी तरह से खत्म हो गया है.
लॉकडाउन के कारण यहां रसद भी नहीं पहुंच पाई है. जिसके कारण यहां के लोग, मासूम बच्चे भूख से बिलबिला रहे हैं. इतना ही नहीं इन गुर्जरों के पास जानवरों का चारा भी खत्म हो गया है. जिससे इनकी परेशानियां और बढ़ गई हैं. लिहाजा इनके जानवर सूखी घास खाकर जीने को मजबूर हैं. हर बीतते दिन के साथ इन गुर्जरों की जिंदगी और कठिन होती जा रही है.
पढ़ें-IFS ट्रेनी अफसर की सैंपल रिपोर्ट पहले नेगेटिव अब आई पॉजिटिव, बढ़ी चिंता
यूपी और उत्तराखंड की सीमा से सटे इस गांव के लोगों की परेशानी के बारे में जैसे ही ईटीवी भारत को पता चला तो टीम तुरंत मौके पर जाकर इन का दर्द समझने की कोशिश की. जैसे ही टीम मौके पर पहुंची तो यहां के हालात देखकर हमारी आंखों से भी आंसू छलक उठे. यहां मौजूद बड़े, छोटे, बुजुर्ग सभी इस आस में सरकारी अमले की राह देख रहे थे कि कब इन तक सरकारी मदद पहुंचेगी. जैसे ही ईटीवी भारत की टीम ने यहां के लोगों से बात की तो इनका दर्द छलक आया. लोगों ने बताया पिछले तीन दिनों से गांव में कुछ भी खाने के लिए नहीं हैं. वे लोग जैसे कैसे जी रहे हैं. उन्होंने बताया कि ये सभी लोग अपना पेट भरने के लिए सुबह और शाम सूखे हुए पत्तों को उबालकर खा रहे हैं.