उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

देश सेवा की परंपरा को आगे बढ़ा रहा दून का ये परिवार, एक और बेटा सेना में हुआ शामिल - IMA Passing Out Parade Latest News

परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आकांश जोशी ने भी पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार कर सेना में बतौर लेफ्टिनेंट अपना सफर शुरू किया. इतना ही नहीं इस परिवार का तीसरा बेटा भी देश सेवा में लगा हुआ है.

lt-akansh-joshis-family-serving-in-the-army-for-years
देश सेवा की पंरपरा को आगे बढ़ा रहा दून का ये परिवार

By

Published : Dec 7, 2019, 6:31 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 7:00 PM IST

देहरादून: शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड में देहरादून, धर्मपुर के रहने वाले आकांश जोशी भी पास आउट हुए. आकांश जोशी के परिवार की पिछली कई पीढ़ियां लगातार सेना में सेवाएं दे रही हैं. आकांश के पिता, दादा भी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. जोशी परिवार के तीन बेटों में से बड़ा बेटा 8 साल पहले ही आईएमए से पास आउट हुआ था.

देश सेवा की परंपरा को आगे बढ़ा रहा दून का जोशी परिवार.

जिसके बाद परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आकांश जोशी ने भी पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार कर सेना में बतौर लेफ्टिनेंट अपना सफर शुरू किया. इतना ही नहीं इस परिवार का तीसरा बेटा भी देश सेवा में लगा हुआ है. आकांश का छोटा भाई पुणे की ओटीए (ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी) में ट्रेनिंग ले रहा है.

पढ़ें-कोटद्वार: पांचवें दिन भी मेयर का धरना जारी, पार्षदों ने की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

देहरादून के धर्मपुर में रहने वाले आकांश जोशी कंधों पर ऑफिसर का स्टार लगते ही परिवार की परंपरा के निर्वाहक हो गये. अपने कुटूंब की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आकांश जोशी ने शनिवार को देश सेवा की शपथ लेते हुए सेना में बतौर लेफ्टिनेंट अपना सफर शुरू किया. आकांश की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है. लेफ्टिनेंट आकांश के दादा, नाना से लेकर मां-पिता भाई सभी परिजन आज इस गौरवपूर्ण दिन को अपनी जिंदगी का सबसे हसीन दिन बता रहे हैं.

पढ़ें-MA परेड: भारतीय सेना में शामिल हुए 306 युवा सैन्य अधिकारी, उत्तराखंड के 19 कैडेट शामिल

बेटे की इस उपलब्धि पर परिवार के सभी लोगों के चेहरे खिले हुए हैं. सभी के चेहरों की चमक उनकी खुशी को बयां कर रही है. इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आकांश के परिजनों ने अपनी खुशी का इजहार किया. आकांश जोशी के परिवार ने उत्तराखंड के सैनिक बाहुल्य राज्य होने पर गर्व जताया.

Last Updated : Dec 7, 2019, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details