उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

जौनसार बावर पहुंचे प्रीतम ने बीजेपी सरकार को लिया आड़े हाथ, बोले- देश का लोकतंत्र बचाना है - Lok Sabha elections

कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने बुधवार को अपने गृह क्षेत्र जौनसार बावर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा 2014 के चुनाव में देश के प्रधानमंत्री ने कहा था कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन कहां हैं अच्छे दिन? नोटबंदी जीएसटी लाकर केंद्र ने इस देश की अर्थव्यवस्था को दबाने का काम किया है.

कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी प्रीतम सिंह.

By

Published : Mar 27, 2019, 9:34 PM IST

विकास नगर: कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने बुधवार को अपने गृह क्षेत्र जौनसार बावर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रीतम ने कहा कि जिस तरह से देश और प्रदेश की परिस्थितियां हैं, सभी के सामने हैं. 5 साल केंद्र व 2 साल त्रिवेंद्र सरकार ने लगातार जनविरोधी नीतियों पर काम किया है. 2014 के चुनाव में देश के प्रधानमंत्री ने कहा था कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन कहां हैं अच्छे दिन? नोटबंदी जीएसटी लाकर केंद्र ने इस देश की अर्थव्यवस्था को दबाने का काम किया है.

जानकारी देते कांग्रेस लोकसभा के प्रत्याशी प्रीतम सिंह.

प्रीतम ने कहा कि बीजेपी की जनविरोधी नीतियों को लेकर ने आम जनमानस के बीच जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे विधायक और मंत्री दोनों के रूप में कार्य करने का पहले भी मौका मिला है. ईटीवी भारत ने जब जौनसार बावर की स्वास्थ्य, शिक्षा पर पूछा तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा पर तमाम विकास कार्य किए गए हैं.


प्रीतम ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा पर भाजपा प्रत्याशी से सवाल पूछा जाए तो बेहतर होता. उन्होंने कहा कि आज प्रश्न यह नहीं है कि कौन जीतेगा कौन हारेगा, आज प्रश्न यह है कि इस देश का लोकतंत्र रहेगा या नहीं. वहीं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है, इसलिए जनता लोकसभा चुनाव में वोट के जरिए मौजूदा सरकार पर चोट करेगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details