उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

करवाचौथ को लेकर महिलाओं में दिख रहा उत्साह, 'हिना' से हाथों पर लिखवा रही पिया का नाम - Dehradun latest news

करवाचौथ पर्व को लेकर महिलाओं में सजने-संवरने के लिए भारी उत्साह नजर आ रहा है.पर्व को लेकर बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है. महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन का सामान खरीद रही हैं. इसी कड़ी में महिलाएं हाथों में मेंहदी लगाने के बाजारों की ओर रुख कर रही हैं.

संजने-संवरने के लिए महिलाओं में दिख रहा उत्साह.

By

Published : Oct 15, 2019, 7:50 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:11 AM IST

देहरादून:17 अक्टूबर को देश में सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का पर्व मनाएंगी. ऐसे में करवा चौथ के दिन महिलाओं का सोलह श्रृंगार भला हाथों में मेहंदी के बगैर कैसे पूरा हो सकता है. राजधानी के पलटन बाजार के साथ ही अन्य मुख्य बाजारों में महिलाएं अभी से हाथों में मेहंदी लगाने के लिए पहुंचने लगी है. करवाचौथ को देखते हुए बाजार आकर्षक नामों की कांच की रंग बिरंगी चूड़ियों और फैंसी बिंदियों की दुकानों से सजे हुए हैं.

संजने-संवरने के लिए महिलाओं में दिख रहा उत्साह.

करवाचौथ पर्व को लेकर महिलाओं में सजने-संवरने के लिए भारी उत्साह नजर आ रहा है.पर्व को लेकर बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है. महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन का सामान खरीद रही हैं. इसी कड़ी में महिलाएं हाथों में मेंहदी लगाने के बाजारों की ओर रुख कर रही हैं. दरअसल, करवा चौथ से एक या दो दिन पहले हाथों में मेहंदी लगाने का मुख्य उद्देश्य यह है की मेहंदी का रंग लगने के एक या दो दिन बाद और गहरा चढ़ता है. जिसके कारण महिलाएं अभी से मेंहदी लगाने के लिए पहुंच रही हैं.

पढ़ें-कॉलेज प्रबंधन को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए छात्रों ने आयोजन किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ

ईटीवी भारत से बात करते हुए मेहंदी आर्टिस्ट राहुल ने बताया कि सुबह से ही हर उम्र की महिलाएं मेहंदी लगवाने के लिए पहुंच रही हैं. करवा चौथ के लिए महिलाएं पारंपरिक और मॉडर्न दोनों ही तरह के डिजाइन करवाना पसंद कर रही हैं. इस बार करवा चौथ पर एरेबिक और मारवाड़ी मेहंदी के डिजाइन सबसे ज्यादा ऑन डिमांड है.

पढ़ें-क्या पंचायत चुनाव के बाद पहाड़ चढ़ेंगे 300 शिक्षक? HRD मंत्री तक पहुंची सिफारिश

करवाचौथ के पर्व के लिए महज एक दिन रह गया है. ऐसे में मेहंदी आर्टिस्ट महिलाओं की भीड़ को देखते हुए दोनों हाथों में मेहंदी लगाने के रेट भी बढ़ाते जा रहे हैं. फिलहाल, जहां महिलाएं 400 रुपए में अपने दोनों हाथों में मेहंदी लगा रही हैं वहीं, कल इनका दाम 1000 रुपए से ऊपर जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 3:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details