देहरादून:17 अक्टूबर को देश में सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का पर्व मनाएंगी. ऐसे में करवा चौथ के दिन महिलाओं का सोलह श्रृंगार भला हाथों में मेहंदी के बगैर कैसे पूरा हो सकता है. राजधानी के पलटन बाजार के साथ ही अन्य मुख्य बाजारों में महिलाएं अभी से हाथों में मेहंदी लगाने के लिए पहुंचने लगी है. करवाचौथ को देखते हुए बाजार आकर्षक नामों की कांच की रंग बिरंगी चूड़ियों और फैंसी बिंदियों की दुकानों से सजे हुए हैं.
करवाचौथ पर्व को लेकर महिलाओं में सजने-संवरने के लिए भारी उत्साह नजर आ रहा है.पर्व को लेकर बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है. महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन का सामान खरीद रही हैं. इसी कड़ी में महिलाएं हाथों में मेंहदी लगाने के बाजारों की ओर रुख कर रही हैं. दरअसल, करवा चौथ से एक या दो दिन पहले हाथों में मेहंदी लगाने का मुख्य उद्देश्य यह है की मेहंदी का रंग लगने के एक या दो दिन बाद और गहरा चढ़ता है. जिसके कारण महिलाएं अभी से मेंहदी लगाने के लिए पहुंच रही हैं.
पढ़ें-कॉलेज प्रबंधन को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए छात्रों ने आयोजन किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ