देहरादूनःपूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को चिदंबरम को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. हरदा ने कहा कि न्याय की जीत होगी और सरकार का चेहरा बेनकाब होगा.
चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोले हरदा- होगी न्याय की जीत, सरकार का चेहरा होगा बेनकाब - पी चिदंबरम न्यूज
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. हरदा ने कहा कि न्याय की जीत होगी और सरकार का चेहरा बेनकाब होगा.
बता दें कि सीबीआई ने पी. चिदंबरम को उनके आवास से सीबीआई मुख्यालय ले गयी. इससे पहले चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करने के बाद अपने आवास पर पहुंचे थे. सीबीआई के अधिकारियों की टीम दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ जोर बाग स्थित चिदंबरम के आवास पहुंची. कुछ देर मुख्य दरवाजा खटखटाने के बाद अधिकारियों ने परिसर की दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया. सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि चिदंबरम को एक सक्षम अदालत द्वारा जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.