देहरादून: हमें आधुनिक काल में प्रवेश किये हुए सौ साल से ज्यादा हो गये हैं, बावजूद हमारा समाज सामाजिक कुरीतियों से पार नहीं पा रहा है. आये दिन भ्रूण हत्या, छुआछूत और दहेज हत्या जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. जिससे इंसानियत बार-बार शर्मसार होती है. ताजा मामला राजधानी के गढ़ीकैंट थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां दूल्हा दहेज की मांग पूरी न होने पर मंडप छोड़कर भाग गया. बताया जा रहा है वर पक्ष ने दहेज में पांच लाख रुपए और एक कार की मांग की थी जिसे दुल्हन पक्ष पूरा नहीं कर पाया. नतीजा दूल्हा बारात के साथ वहां से चलता बना.
दरअसल, डाकरा के रहने वाले एक व्यक्ति ने कैंट थाने में दहेज की शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उसने बताया है कि उसकी बेटी की शादी अमृतसर के रहने वाले लवी जिंदल से तय हुई थी. शादी का कार्यक्रम सहारनपुर चौक स्थित एक धर्मशाला में चल रहा था. तभी लवी जिंदल की मां सुधा रानी ने दुल्हन की मां से पांच लाख रुपए और एक कार देने की बात की. जिसमें दुल्हन की मां असमर्थता जताई. इसके बाद सुधा रानी के स्वास्थ्य खराब होने की बात कहकर वर पक्ष उन्हें दूसरी धर्मशाला में ले जाया गया.
पढ़ें-मानव श्रृंखला के बीच वाहन लेकर जीरो जोन में घुसे लोग, जमकर उड़ी नियमों की धज्जियां