उत्तराखंड

uttarakhand

Gold Price Today: सोने के दाम में भारी गिरावट, चांदी 3 हजार रुपए तक सस्ती हुई

By

Published : Feb 25, 2022, 6:41 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 6:50 PM IST

बीते कारोबारी सत्र में सोने और चांदी के दाम में एकदम से बड़ा उछाल आया था. हालांकि, आज सोने और चांदी के दाम में कुछ कमी आई है. ऐसे में अगर आप आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले इनके ताजा भाव जानना आपके लिए फायदेमंद होगा.

Gold Price Today
Gold Price Today

देहरादून: रूस और यूक्रेन युद्ध के दूसरे दिन आज भारत में सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. चांदी की कीमत तकरीबन तीन हजार रुपये तक कम हो गई है. वहीं, 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 1672 रुपये कम हो गए हैं.

बता दें कि गुरुवार को सोने-चांदी के दामों में बड़ा उछाल देखा गया था, जिसके बाद आज कीमतों में कमी आई है. सोना-चांदी शुक्रवार को सस्ता हो गया है. भारतीय सर्राफा बाजार में जारी किए गए शुक्रवार के रेट के अनुसार, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 50868 रुपये में बिक रहा है, जबकि एक किलो चांदी के 65165 रुपये पर आ गए हैं.
पढ़ें-Russia-Ukraine War: जंग का सीधा असर आपकी जेब पर, महंगी हो सकती हैं ये चीजें

वहीं देहरादून की बात करें तो यहां 24 कैरेट 8 ग्राम शुद्ध सोने का रेट 40,688 है, जो कल के मुकाबले 504 रुपए कम है. कल गुरुवार को देहरादून में 8 ग्राम शुद्ध सोने का रेट 41,192 था. गौरतलब हो कि रोजाना सोने-चांदी के रेट्स दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार दोपहर को दाम जारी होते हैं.

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान: ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.
पढ़ें-FUEL PRICE: उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव: ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

Last Updated : Feb 25, 2022, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details