देहरादून:रियल एस्टेट व बिल्डरों पर नजर रखने वाली रेरा प्राधिकरण के बैंक अकाउंट में अचानक 18 लाख रुपए जमा होने से विभाग में हड़कंप मच गया है. सोमवार को बैंक ने इस मामले में रेरा प्राधिकरण से संपर्क किया. जिसके बाद रेरा अध्यक्ष ने अगले दो-तीन दिनों में जमा राशि को लेकर जांच पड़ताल कराने की बात कही हैं. हालांकि रेरा प्राधिकरण के पास अभी प्रथम दृष्टया में इस जमा धनराशि के बारे में कोई संतुष्ट जवाब नहीं है. विभाग के बैंक अकाउंट में 18 लाख कहां से आए हैं, यह स्थिति स्पष्ट न होने के कारण रेरा के अधिकारी असमंजस में हैं.
आखिर 'रेरा' के बैंक अकाउंट में कहां से आए 18 लाख रुपये, नहीं दे पा रहा कोई जवाब? - rera uttarakhand
रेरा प्राधिकरण के पास अभी प्रथम दृष्टया में इस जमा धनराशि के बारे में कोई संतुष्ट जवाब नहीं है. विभाग के बैंक अकाउंट में 18 लाख किस मद में जमा किए गए हैं, यह स्थिति स्पष्ट न होने के कारण रेरा के अधिकारी असमंजस की स्थिति में हैं.
वहीं, रेरा प्राधिकरण के बैंक खाते में अचानक बिना किसी जानकारी के 18 लाख से ऊपर रकम जमा होने मामले में रेरा प्राधिकरण के अध्यक्ष का कहना है कि यह विषय आम बात है उनको बैंक द्वारा इस मामले में जानकारी दी गई है. वह प्राधिकरण की सुनवाई में व्यस्त थे, ऐसे में अगले 2 से 3 दिनों में वह बैंक में जमा राशि के संबंध में जांच पड़ताल करेंगे. रेरा प्राधिकरण के अध्यक्ष के अनुसार पिछले वर्ष भी इसी तरह से बिना जानकारी के रकम जमा हुई थी, लेकिन बाद में जांच पड़ताल के बाद जमा राशि की जानकारी सालाना ऑडिट में स्पष्ट हो गई थी.
रेरा प्राधिकरण के बैंक अकाउंट में अचानक बिना किसी जानकारी के 18 लाख रुपए जमा होने से रेरा प्राधिकरण अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि रेरा प्राधिकरण के मुताबिक यह धनराशि उन लोगों की भी हो सकती है जो प्रोजेक्ट रजिस्ट्रेशन पेनल्टी या अन्य तरह के प्राधिकरण को कानूनी तौर पर भुगतान कर सकते हैं. वहीं रेरा प्राधिकरण के बैंक अकाउंट में यह राशि क्यों और किस वजह से जमा हुई यह एक जांच का विषय है.