देहरादूनःउत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दीपक रावत अपनी छापेमारी को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. लेकिन इस बार उनकी चर्चा किसी छापेमारी को लेकर नहीं बल्कि, उनके एक आदेश को लेकर हो रही है. जानकारी के मुताबिक आदेश में कर्मचारियों को छुट्टी न लेने और मुख्यालय न छोड़ने के आदेश जारी किए गए हैं.
आईएएस दीपक रावत किसी न किसी बहाने सुर्खियां बटोर ही लेते हैं, जिस भी पोस्टिंग पर दीपक रावत होते हैं, वहां कर्मचारियों और अधिकारियों को अक्सर कुछ खास निर्देश मिल ही जाते हैं. ऐसा ही एक आदेश ऊर्जा निगम में इन दिनों चर्चाओं में है. दरअसल, दीपक रावत ने ऊर्जा निगम के कर्मचारियों को लेकर एक आदेश दिया है, जिसमें उन्होंने अधिशासी अभियंता और इसके समकक्ष अधिकारियों समेत बड़े अधिकारियों को किसी भी तरह के अवकाश लेने के लिए खुद की अनुमति लेना अनिवार्य किया है. यही नहीं, बिना अनुमति के किसी को भी अपना मुख्यालय नहीं छोड़ने के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. आदेश में साफ किया गया है कि आपदा प्रबंधन विभाग और मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए कर्मचारियों को मुख्यालय में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं.