विकासनगर:सहसपुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में बिक्री करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया है. इसके तहत थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में एक मादक पदार्थ तस्कर 32 ग्राम अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया है.
विकासनगर में स्मैक तस्कर गिरफ्तार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों व शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देशों दिए गए हैं. इसी क्रम में थाना अध्यक्ष सहसपुर द्वारा थाने के सभी उप निरीक्षकों को थाना क्षेत्रों में रवाना किया गया है. थाना अध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में अभियुक्त मारूफ को घमोलो खुशालपुर से 32 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है.
सहसपुर थाना अध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि अभियान के तहत अभियुक्त मारूफ को घमोलो खुशालपुर से 32 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उसे न्यायालय पेश किया जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्त मारूफ पुत्र फारुख निवासी कुशालपुर थाना सहसपुर उम्र 32 वर्ष के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.
हल्द्वानी में 1 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, विकासनगर में स्मैक स्मगलर अरेस्ट - विकासनगर में स्मैक स्मगलर अरेस्ट
उत्तराखंड में नशीले पदार्थों के तस्कर बहुत सक्रिय हैं. देहरादून की विकासनगर पुलिस ने सहसपुर से 32 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. उधर हल्द्वानी पुलिस ने चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस तस्कर के पास से 1 किलो से ज्यादा चरस बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें: जमीनी विवाद में फायरिंग, चार लोग घायल, पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी में चरस तस्कर गिरफ्तार: उधर हल्द्वानी और उसके आसपास क्षेत्रों में इन दिनों के अवैध नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. पहाड़ों से लगातार चरस की खेप को लाकर हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में सप्लाई करने का काम भी जोरों पर है. हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की टीम ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से 1 किलो 115 ग्राम चरस बरामद की है.
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसओजी और पुलिस की टीम ने बरसाती नहर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली. उसके बैग से चरस बरामद की गयी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम किशन सिंह नेगी है जो नैनीताल जनपद के मुक्तेश्वर थाना का रहने वाला है. आरोपी ने बताया कि चरस को देवीधुरा से लेकर हल्द्वानी सप्लाई करने आ रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: फायरिंग से हल्द्वानी को दहलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पंजाब से लाए थे अवैध हथियार