उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

टशन के पटाखे छोड़ने वालों पर दून पुलिस का एक्शन, अब ऐसा करने वालों की खैर नहीं - Bullet Silencer Modification

डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा अभियान के तहत बुलेट पटाखा फोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

doon-police
'टशन' के पटाखे छोड़ने वालों पर सख्त हुई दून पुलिस

By

Published : Feb 19, 2020, 9:33 PM IST

देहरादून: बुलेट के साइलेंसर को मॉडिफाई कर टशन के पटाखे फोड़ने वालों के खिलाफ दून पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने इसे लेकर सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सभी थाना प्रभारी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद हर दिन इसकी जानकारी क्षेत्राधिकारी को देंगे.

अक्सर देखा जाता है कि युवा अपनी बुलेट के साइलेंसर को मॉडिफाई करवा कर यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हैं. साथ ही साइलेंसर मॉडिफाई कर बुलेट से निकलने वाली आवाजों से भी जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साइलेंसर मॉडिफाई बाइक्स साउंड पॉल्यूशन फैलाने में भी कोई कमी नहीं छोड़ती हैं. जिसके कारण अब दून पुलिस इस मामले में सख्त हो गई है.

पढ़ें-बॉलीवुड भी 'आ अब लौटें' से जुड़ा, कपिल शर्मा शो के डॉयरेक्टर भरत व जज अर्चना की भावुक अपील

डीआईजी अरुण मोहन जोशी को पिछले कई दिनों से लगातार इस मामले में शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद आज डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ विशेष चेकिंग चलाते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश हैं. उन्होंने कहा कि अभियान के तहत शहर की सड़कों पर बुलेट बाइक से पटाखा फोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

पढ़ें-देवभूमि में पलायन के दर्द से सुबक रहे गांव, लोग कर रहे बेहतर दिन लौटने का इंतजार

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा सभी क्षेत्रधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने इलाके में अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें, जिसके बाद वे इसकी जानकारी क्षेत्राधिकारी को भी दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details