देहरादून: 17 से 31 दिसम्बर तक राजधानी में वीआईपी कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात करे हैं. जिसके साथ ही पुलिस ने कुछ एहतियात भी बरती है. जिसके लिए पुलिस ने राजधानी में होने वाले जुलूस और प्रदर्शनों के लिए एक हफ्ते पहले आवेदन करने की बात कही है. एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि बिना अनुमति के जुलूस और प्रदर्शन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
देहरादून में आयोजित हो रही पीठासीन अधिकारियों की बैठक, अखिल भारतीय सम्मेलन, मसूरी कार्निवाल, क्रिसमस और नये साल की तैयारियों को देखते हुए दून पुलिस अलर्ट हो गई है. जिसे देखते हुए पुलिस ने कड़े कदम उठाये हैं. पुलिस इन सभी कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती करेगी. इन कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए जिले में विभिन्न सगठनों द्वारा आयोजित किये जाने वाले जुलूस और प्रदर्शनों के लिए एक हफ्ते पहले आवेदन करने की बात कही है.