उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नांगल ज्वालापुर हत्याकांड: गंभीर रूप से घायल बेटी ने तोड़ा दम, आरोपी बाप को भेजा गया जेल - Jollygrant hospital

डोइवाल में हुए हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं हमले में घायल उसकी बड़ी बेटी ने भी शुक्रवार को दम तोड़ दिया.

नांगल ज्वालापुर हत्याकांड

By

Published : Aug 2, 2019, 6:55 PM IST

डोइवाला: बीते मंगलवार को डोइवाला में एक बाप ने अपने सोते हुए परिवार पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसमें उसके एक बेटे और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना में उसकी पत्नी और बड़ी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिनका इलाज जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में चल रहा था. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह घटना में घायल बड़ी बेटी भूमिका ने भी दम तोड़ दिया. जिसके बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह जैसे ही उन्हें बड़ी बेटी भूमिका की मौत की खबर मिली तो पूरे गांव में सन्नाटा छा गया. ग्रामीणों का कहना था कि वे लोग भूमिका के ठीक होने की दुआएं कर रहे थे. अब ग्रामीण आरोपी बाप को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कह रहे हैं. जिससे कोई और इस तरह की हिमाकत न करे.

नांगल ज्वालापुर हत्याकांड

पढ़ें-जल्द बदलेगी नवोदय विद्यालयों की तस्वीर, मौजूद होंगी राष्ट्रीय स्तर की हर सुविधाएं

दिल झकझोर देने वाली इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरा क्षेत्र स्तब्ध है. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी बाप को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट से डिस्चार्ज होने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं आरोपी के साले ने डोइवाला कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details