डोइवाला: बीते मंगलवार को डोइवाला में एक बाप ने अपने सोते हुए परिवार पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसमें उसके एक बेटे और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना में उसकी पत्नी और बड़ी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिनका इलाज जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में चल रहा था. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह घटना में घायल बड़ी बेटी भूमिका ने भी दम तोड़ दिया. जिसके बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह जैसे ही उन्हें बड़ी बेटी भूमिका की मौत की खबर मिली तो पूरे गांव में सन्नाटा छा गया. ग्रामीणों का कहना था कि वे लोग भूमिका के ठीक होने की दुआएं कर रहे थे. अब ग्रामीण आरोपी बाप को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कह रहे हैं. जिससे कोई और इस तरह की हिमाकत न करे.