देहरादून: लंबे समय से हेली कंपनी ऑपरेटर्स द्वारा चारधाम यात्रा के दौरान हवाई सेवा टिकटों की कालाबाजारी करने की खबरें आ रही हैं. टिकटों की कालाबाजारी रोकने और वास्तविकता जानने के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप जावलकर ने हेली कंपनियों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टिकट चेकर की भूमिका में श्रद्धालुओं द्वारा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से खरीदे गए टिकटों की जांच की. इस दौरान टिकटों की कालाबाजारी को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली.
बता दें कि विभिन्न हेलीपैड के निरीक्षण के दौरान दिलीप जावलकर ने हेली ऑपरेटर्स को आसपास के स्थान को स्वच्छ और साफ रखने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम के माध्यम से बुकिंग किए जा रहे 3 हेली पैड्स का भी निरीक्षण किया. यूकाडा के प्रतिनिधियों को सभी हेलीपैड्स में सुरक्षा संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए.