उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

चारधाम यात्रा: सिंतबर से GMVN करेगा हेलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग, रुकेगी कालाबाजारी - Blackbazaar

नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप जावलकर ने चारधाम यात्रा के दौरान हवाई सेवा टिकटों की कालाबाजारी को लेकर हेली कंपनियों का औचक निरीक्षण किया. लेकिन इस दौरान टिकटों की कालाबाजारी को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली.

नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप जावलकर ने की हवाई सेवा टिकटों की जांच.

By

Published : Jun 28, 2019, 10:52 PM IST

देहरादून: लंबे समय से हेली कंपनी ऑपरेटर्स द्वारा चारधाम यात्रा के दौरान हवाई सेवा टिकटों की कालाबाजारी करने की खबरें आ रही हैं. टिकटों की कालाबाजारी रोकने और वास्तविकता जानने के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप जावलकर ने हेली कंपनियों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टिकट चेकर की भूमिका में श्रद्धालुओं द्वारा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से खरीदे गए टिकटों की जांच की. इस दौरान टिकटों की कालाबाजारी को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली.

बता दें कि विभिन्न हेलीपैड के निरीक्षण के दौरान दिलीप जावलकर ने हेली ऑपरेटर्स को आसपास के स्थान को स्वच्छ और साफ रखने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम के माध्यम से बुकिंग किए जा रहे 3 हेली पैड्स का भी निरीक्षण किया. यूकाडा के प्रतिनिधियों को सभी हेलीपैड्स में सुरक्षा संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़े:रुद्रपुर में लंबे समय से फरार चल रहा गैंगस्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे

वहीं उन्होंने कहा कि हेली टिकटों की बुकिंग को लेकर आ रही कालाबाजारी को रोकने के लिए आगामी सितंबर महीने से सभी हेली कंपनियों के टिकट की बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम के माध्यम से की जाएगी. ऐसा करने से टिकटों की कालाबाजारी से बचा जा सकेगा और टिकटों की बुकिंग में पारदर्शिता लाई जा सकेगी.

हालांकि औचक निरीक्षण के दौरान कुछ तीर्थयात्रियों ने हेलीपैड्स पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और हेलीकॉप्टर में उड़ान से पहले इंतजार को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details