उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मानव श्रृंखला बनाने में दून नगर निगम ने तोड़ा आगरा का रिकॉर्ड, रचा नया कीर्तिमान

देहरादून नगर निगम ने  50 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. देहरादून नगर निगम ने आगरा का दस साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे.

By

Published : Nov 6, 2019, 4:30 PM IST

देहरादून: नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने 5 नवंबर को 50 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला है. इससे पहले साल 2010 के दिसंबर महीने में आगरा नगर आयुक्त पद पर रहते हुए उन्होंने 23 किमी की मानव श्रृंखला बनाई थी. वहीं, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि नया कीर्तिमान स्थापित करना नगर निगम के लिए गौरव की बात.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि 5 नवंबर को नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है. इस मानव श्रृंखला में लगभग एक लाख लोगों ने हिस्सा लिया था. मानव श्रृंखला को सफल बनाने लिए नगर निगम 27 अगस्त से लगातार बैठक कर देहरादून की जनता को पॉलिथीन और प्लास्टिक के खिलाफ जागरुक करने काम कर रहा था.

पढ़ें:दिल्ली में वकीलों का हंगामा जारी, आत्मदाह का प्रयास

नगर आयुक्त ने कहा कि लोग पॉलिथीन का इस्तेमाल कर उसे सड़क पर फेंक देते हैं. जो कि नालियों में जाकर उसे ब्लॉक कर देती है. साथ ही उस कूड़े और गंदगी को मवेशी भी खाते हैं, जिस कारण वे बीमार पड़ जाते हैं. यही कारण है कि जनता को जागरुक करने के लिए 50 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई ताकि पॉलिथीन के इस्तेमाल पर रोक लगाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details