देहरादून:राजधानी में डेंगू का प्रकोप जारी है. अब तक देहरादून में 12 नये डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद डेंगू से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 531 पहुंच गया है. वहीं बाहर से लाये गये 14 अन्य मरीजों को शामिल किया जाए तो पीड़ित मरीजों की ये संख्या बढ़कर 545 हो गई है. जिसमें 353 पुरुष और 192 महिलाओं में एलाइजा पॉजिटिव पाया गया है. राजधानी में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम सी रविशंकर ने अपने कैंप कार्यालय में आपात बैठक बुलाई. जिसमें डेंगू की रोकथाम को लेकर दिशा निर्देश जारी किये गये.
कैंप कार्यालय में आयोजित की गई आपात बैठक में जिलाधिकारी ने देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने डेंगू मच्छर की सक्रियता को कम करने के लिए अब तक किए गए इंतजामों को अपर्याप्त बताया है. सी. रविशंकर ने स्वास्थ्य महकमे को डेंगू मरीजों की पड़ताल के लिए प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों की आवश्यक खरीद के निर्देश दिये. साथ ही इसके लिए उन्होंने तुरंत धनराशि भी उपलब्ध करवाई.
पढ़ें-विश्वविद्यालयों में रैगिंग रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बनाई नई योजना