उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, 18 अक्टूबर को प्रदेश के सभी स्कूल रहेंगे बंद

मौसम विज्ञान ने आगामी 3 दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद सोमवार 18 अक्टूबर को प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

dejraun
देहरादून

By

Published : Oct 17, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 7:59 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में मौसम विज्ञान ने आगामी 3 दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद सोमवार को प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी जिलों में कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. वहीं, 3500 मीटर से ऊंची जगहों पर बर्फबारी की भी चेतावनी जारी की गई है.

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. निदेशक प्रारंभिक और माध्यमिक निदेशक के साथ ही समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसे देखते हुए प्रदेश के समस्त अर्द्ध सरकारी, सरकारी एवं निजी स्कूल बंद रहेंगे. शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि अपर निदेशक गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल के साथ ही सभी अधिकारियों को आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि, प्रदेश में कोविड की वजह से सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं. इन केंद्रों में अभिभावकों के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है. मौसम विभाग द्वारा 18 अक्टूबर को उत्तराखंड के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश और देहरादून में कहीं-कहीं बौछार, आकाशीय बिजली और 80 किमी प्रति घंटा तक हवाएं चलने संभावना जताई है. जिसे देखते हुए प्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में 18 अक्टूबर को अवकाश घोषित किया गया है.

ये भी पढ़ेंः अलर्ट के बीच नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व तीन दिनों के लिए बंद, स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी

वहीं, उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट और राज्य में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए एसडीआरएफ भी अलर्ट पर है. SDRF कमांडेंट नवनीत सिंह ने राज्य के विभिन्न जनपदों मे व्यवस्थापित SDRF की सभी टीमों को अलर्ट में रखा है. सभी टीमों को निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी आपात परिस्थिति के लिए तैयार रहे हैं. ऐसे में राज्य भर को 29 टीमों को तैनात किया गया है.

बता दें कि मॉनसून के दौरान अतिवृष्टि से बाढ़, भूस्खलन, आकाशीय बिजली गिरना, बादल फटना आदि घटनाएं होती रहती हैं. जिससे जान माल के नुकसान का खतरा बना रहता है. किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है.

Last Updated : Oct 17, 2021, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details