देहरादून:साइबर ठग ने पतंजलि का अधिकारी बनकर पीड़ित का इलाज कराने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर डाली. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
तेज सिंह महर निवासी डोभालवाला ने शिकायत दर्ज कराई की उनको कमर दर्द, डिस्कस्लिप और अस्थमा की बीमारी है. उनकी पत्नी गंगा अर्थराइटिस और शुगर की बीमारी से पीड़ित है. पीड़ित ने 15 फरवरी को यूट्यूब पर वीडियो देखा. वीडियो में गणपत लाल स्वयं को पतंजलि का बुकिंग अधिकारी बता रहा था. वो कई तरह की बीमारियां ठीक करने का दावा कर रहा था.
तेज सिंह के अनुसार उसके बाद उन्होंने दिए गए नंबर पर संपर्क किया. आरोप है कि गणपत लाल ने दंपति को पतंजलि में उपचार दिलाने का झांसा दिया. फोनकर्ता द्वारा दंपति से उपचार खर्च के रूप में 1,05,000 रुपए और सिक्योरिटी मनी के रूप में 25,500 रुपए जमा करवा लिए गए.