उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पतंजलि का अधिकारी बनकर देहरादून के दंपति से साइबर ठगी, इलाज का दिया था झांसा - देहरादून अपराध समाचार

साइबर ठग कब किसको कैसे ठग लें ये कोई सोच भी नहीं सकता है. ताजा मामला देहरादून से सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को यूट्यूब पर एक वीडियो मिला. वीडियो वाला शख्स कई तरह की बीमारियों को ठीक करने का दावा करता था. दिए गए नंबर पर फोन करने पर गणपत नाम के उस शख्स ने पीड़ित को पतंजलि में इलाज का झांसा देकर सवा लाख रुपए से ज्यादा ठग लिए.

cyber fraud in dehradun
पतंजलि के नाम पर ठगी

By

Published : Feb 24, 2022, 10:19 AM IST

देहरादून:साइबर ठग ने पतंजलि का अधिकारी बनकर पीड़ित का इलाज कराने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर डाली. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

तेज सिंह महर निवासी डोभालवाला ने शिकायत दर्ज कराई की उनको कमर दर्द, डिस्कस्लिप और अस्थमा की बीमारी है. उनकी पत्नी गंगा अर्थराइटिस और शुगर की बीमारी से पीड़ित है. पीड़ित ने 15 फरवरी को यूट्यूब पर वीडियो देखा. वीडियो में गणपत लाल स्वयं को पतंजलि का बुकिंग अधिकारी बता रहा था. वो कई तरह की बीमारियां ठीक करने का दावा कर रहा था.

तेज सिंह के अनुसार उसके बाद उन्होंने दिए गए नंबर पर संपर्क किया. आरोप है कि गणपत लाल ने दंपति को पतंजलि में उपचार दिलाने का झांसा दिया. फोनकर्ता द्वारा दंपति से उपचार खर्च के रूप में 1,05,000 रुपए और सिक्योरिटी मनी के रूप में 25,500 रुपए जमा करवा लिए गए.

ये भी पढ़ें: Jagte Raho: ऑनलाइन पेमेंट एप्स के रेप्लिका एप से रहें सावधान...साइबर ठग ऐसे बना रहे शिकार

इसके बाद पीड़ित ने अपनी बुकिंग की स्थिति जानने के लिए उसके नंबर पर फोन किया. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उसके बाद वह नंबर बंद हो गया. नगर कोतवाली प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

घबराएं नहीं, पुलिस से ऐसे लें मदद:ऐसे तमाम बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने किसी भी साइबर संबंधी शिकायत या सुझाव के लिए 0135-2655900 नंबर जारी किया है. जिस पर अपनी शिकायत या फिर सुझाव दे सकते हैं. इसके साथ ही ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं. यही नहीं फेसबुक के माध्यम से भी https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/ संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details