उत्तराखंड

uttarakhand

CAU ने तेज की खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया, जारी की जिलास्तरीय ट्रायल की सूची, यहां देखें लिस्ट

By

Published : Aug 25, 2019, 7:35 PM IST

प्रदेश के सभी जिलों में इस महीने के अंत तक ट्रायल प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसके साथ ही एक सिंतम्बर से राज्य स्तरीय ट्रायल प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से चयनित खिलाड़ियों में से होनहार खिलाड़ियों को चुना जाएगा.

CAU ने तेज की खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद उत्तराखंड क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया तेज हो गई है. इसके लिए पहले ही जिलों में खिलाड़ियों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में अब सीनियर पुरुष टीम के चयन के लिए होने वाले ट्रायलों के लिए दिन और जगह फाइनल कर दिये गये हैं. इसके बाद एक सितंबर से दूसरे चरण के ट्रायल शुरू हो जाएंगे.

CAU ने तेज की खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया
बोर्ड ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ियों को फाइनल ट्रायल में सीधा प्रवेश

प्रदेश के सभी जिलों में इस महीने के अंत तक ट्रायल प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसके साथ ही एक सिंतम्बर से राज्य स्तरीय ट्रायल प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से चयनित खिलाड़ियों में से होनहार खिलाड़ियों को चुना जाएगा. इसके अलावा पिछले सत्र में उत्तराखंड से ट्रॉफी खेल चुके खिलाड़ियों को उत्तराखंड टीम चयन के लिए फाइनल ट्रायल में सीधा प्रवेश मिलेगा. बोर्ड ने इन सभी खिलाड़ियों को तीन सिंतम्बर तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को कहा है.

पढ़ें-चीन से घट रही कीड़ा जड़ी की मांग, गहराया रोजी रोटी का संकट


जिलों में ट्रायल मैचों के तिथि और जगह की सूची

  • देहरादून का ट्रायल मैच 26 से 30 अगस्त तक राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
  • उधमसिंह नगर का ट्रायल मैच 29 और 30 को हाईलैंडर, काशीपुर में होगा.
  • रुद्रप्रयाग का ट्रायल मैच 27 और 28 अगस्त को अगुस्तमुनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा.
  • टिहरी का ट्रायल मैच 27 और 28 अगस्त को बादशाहीथौल ग्राउंड में होगा
  • अल्मोड़ा का ट्रायल मैच 28 और 29 अगस्त को एनसीसी, रानीखेत में होगा.
  • चमोली का ट्रायल मैच 28 और 29 अगस्त को गौचर ग्राउंड में होगा.
  • नैनीताल का ट्रायल मैच 28 से 30 अगस्त तक मलकानी क्रिकेट ग्राउंड में होगा.
  • बागेश्वर का ट्रायल मैच 29 और 30 अगस्त को महाविद्यालय ग्राउंड में होगा.
  • उत्तरकाशी का ट्रायल मैच 29 और 30 अगस्त को मनेरा स्टेडियम में होगा.
  • चंपावत का ट्रायल मैच 28 और 29 अगस्त को टनकपुर स्टेडियम, टनकपुर में होगा.
  • पिथौरागढ़ का ट्रायल मैच 26 और 27 अगस्त को स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा
  • पौड़ी का ट्रायल मैच 29 और 30 अगस्त को यूनिवर्सिटी ग्राउंड, श्रीनगर में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details